23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asus के दो नये लैपटॉप का कमाल, फीचर्स बेमिसाल

ASUS Zenbook S 13 OLED और ASUS Vivobook 15 दोनों ही लैपटॉप में कंपनी ने इंटेल का प्रोसेसर दिया है. दोनों लैपटॉप में दमदार डिस्प्ले दिया गया हैं जिसमें वीडियो एक्सपीरियंस बेहतरीन मिलने वाला है.

ASUS Laptop: लैपटॉप सेगमेंट की दिग्गज कंपनी आसुस ने बाजार में दो नए लैपॉप को लॉन्च किया हैं. इसमें ASUS Zenbook S 13 OLED और ASUS Vivobook 15 शामिल हैं. दोनों ही लैपटॉप में कई तरह के खास फीचर्स उपलब्ध हैं जिससे आपको इनमें बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलने वाली है. सबसे खास बात तो यह है कि ये लैपटॉप काफी लाइटवेट हैं. अगर आप एक लाइटवेट पोर्टेबल लैपटॉप की तलाश कर रहें हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. आइए डिटेल में बात करते है, दोनों लैपटॉप के फीचर्स के बारे में.

ASUS Vivobook 15 के स्पेसिफिकेशन्स

Vivobook 15 में आसुस ने 15.6 इंच की FHD रेजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी है. इस डिस्प्ले में आसुस ने 250 निट्स की पीक ब्राइटनेस उपलब्ध कराई है. इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए कंपनी ने इस लैपटॉप में Intel Core Ultra 5 120U और Intel Core 3 100U प्रोसेसर का सपोर्ट दिया है. इसमें ग्राफिक्स के लिए Intel इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स कार्ड दिया है. आसुस का यह लैपटॉप Windows 11 Home पर चलता है.

ASUS Vivobook 15 के रैम और रॉम

अगर इस लैपटॉप के रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 16GB तक की रैम और 1TB तक की PCIe 4.0 NVMe M.2 SSD स्टोरेज दी गई है. इसमें फिजिकल शटर के साथ एचडी वेबकैम दिया गया है. इसमें आसुस ने 42Wh लिथियम-पॉलीमर बैटरी दी है जो कि 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. आपको बता दें कि इस लैपटॉप में आपको बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस मिलने वाला है. इसमें SonicMaster, बिल्ट-इन स्पीकर और बिल्ट-इन एरेय माइक्रोफोन का सपोर्ट दिया गया है. अगर इसके पोर्ट और कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें एक यूएसबी 3.2 जेनरेशन, दो टाइप-सी, दो यूएसबी 3.2 जेनरेशन 1 टाइप-ए के साथ साथ एक यूएसबी 2.0 टाइप-ए, एक फुल साइज एचडीएमआई 1.4, एक 3.5 मिमी ऑडियो कॉम्बो जैक की सुविधा दी गई है. इसके साथ ही इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2 सपोर्ट भी मिलता है.

Asus Zenbook S 13 OLED के फीचर्स

Asus Zenbook S 13 में आसुस ने 13.3 इंच की 2.2K रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी है. इसमें यूजर्स को 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. कंपनी ने इसमें Dolby Vision, DisplayHDR का भी सपोर्ट दिया है. कंपनी ने Intel Core Ultra 7 155U प्रोसेसर दिया है वहीं इसमें ग्राफिक्स के लिए Intel Xe इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स कार्ड का सपोर्ट दिया गया है. Asus Zenbook S 13 लैपटॉप Windows 11 Home पर चलता है. इसमें कंपनी ने 32GB तक की LPDDR5X रैम का सपोर्ट दिया है जिससे आप इसमें हैवी टास्क भी बेहद आसानी से कर पाएंगे. इसके अलावा इसमें 1TB की बड़ी स्टोरेज मिलती है. आसुस ने इसमें ASUS AiSense कैमरा सेटअप दिया है जिसमें FHD 3DNR टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा. इसके साथ ही इसमें IR का फीचर भी देखने को मिलेगा.

Asus Zenbook S 13 OLED लैपटॉप के अन्य फीचर्स

इस लैपटॉप को पावर देने के लिए कंपनी ने 63Wh लिथियम-पॉलीमर बैटरी दी है जो कि 65W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस लैपटॉप में ऑडियो सिस्टम के लिए इसमें 2 बिल्ट-इन स्पीकर दिए गए हैं जो हरमन ब्रैंडिंग के साथ आते हैं. अगर इस लैपटॉप के पोर्ट एंड कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 2 थंडरबोल्ट, 4 यूएसबी-सी, 1 यूएसबी 3.2 जेन 2 टाइप-ए, 1 स्टैंडर्ड HDMI 2.1 (टीएमडीएस), 1 कॉम्बो ऑडियो जैक दिए गए हैं. इस लैपटॉप में Dual-Band Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.2 सपोर्ट दिया गया है का सपोर्ट मिलता है.

Vivobook 15 और Asus Zenbook S 13 OLED की कीमत

Vivobook 15 के दो वैरिएंट उपलब्ध हैं जिसे आप 49,990 और 67,990 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं Zenbook S 13 OLED को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ साथ आसुस के ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं. यह लैपटॉप चार वैरिएंट उपलब्ध हैं. आप इस लैपटॉप को 1,29,990 रुपये के शुरुआती कीमत से लेकर 1,41,990 रुपये तक की कीमत पर खरीद सकते हैं.

Also Read: सैमसंग इस साल से भारत में बनाएगी Laptop, मेक इन इंडिया को मिलेगा बढ़ावा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें