22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर की ओर से पटना वीमेंस कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान, वोट की अहमियतों से रूबरू हुईं छात्राएं

प्रभात खबर और पटना वीमेंस कॉलेज के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के सहयोग से कार्मेल हॉल में ‘वोट करें, देश गढ़े’ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में युवा वोटरों को इलेक्टोरल लिस्ट में कैसे अपना नाम शामिल करना है से लेकर वोट करना क्यों आवश्यक है तक की जानकारी दी गयी.

लाइफ रिपोर्टर@पटना. प्रभात खबर और पटना वीमेंस कॉलेज के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के सहयोग में ‘वोट करें, देश गढ़े’ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कार्मेल हॉल में किया गया. इस आयोजन का मकसद युवा वोटरों को इलेक्टोरल लिस्ट में कैसे अपना नाम शामिल करना है और वोट करना क्यों आवश्यक है? इसके बारे में बताया गया. इस अवसर पर मुख्य वक्ता के तौर पर एडीएम खगेशचंद्र झा, डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर आशुतोष राय और डीपीआरओ लोकेश कुमार झा मौजूद रहे.

छात्राओं को समय-समय पर दी जाती है जानकारी : डॉ विनिता

पॉलिटिकल साइंस विभाग की एचओडी और क्लब की नोडल ऑफिसर डॉ विनिता प्रियदर्शी ने कहा कि कॉलेज में चुनाव संबंधित जानकारी सभी को दी जाती है. इस दौरान प्रभात खबर के स्टेट हेड अजय कुमार, ब्यूरो चीफ मिथिलेश कुमार, स्थानीय संपादक रंजीत प्रसाद सिंह ने भी छात्राओं को संबोधित किया और वोट की अहमियतों के बारे में बताया. यह सारा आयोजन कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर मारिया रश्मि एसी के नेतृत्व में किया गया. मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में कॉलेज की तान्या बनर्जी, पूजा कुमारी, कैबिनेट सदस्य अंजलि राजश्री, मून कुमारी समेत 150 से ज्यादा छात्राएं मौजूद रहीं. मंच संचालन छात्रा मैथिली मृणालिनी ने किया. कार्यक्रम में अंत में वोट देने को लेकर छात्राओं को शपथ भी दिलायी गयी.

लोकतंत्र की जननी बिहार में वोट प्रतिशत बढ़े: खगेश चंद्र झा

एडीएम (सामान्य) खगेश चंद्र झा ने कहा कि लोकतंत्र की जननी लिच्छवी गणराज्य वैशाली में रहा. ऐसे में वोट का प्रतिशत अन्य राज्यों से अधिक होना चाहिए. इसके लिए सभी वोटरों को वोट करने के लिए मन में ठान लेना होगा. पटना शहर में सभी सुविधाओं के बावजूद पिछले चुनाव में बांकीपुर, दीघा व कुम्हरार विधान सभा में हुए कम वोटिंग को इस बार बढ़ाने की जरूरत है.उन्होंने कहा कि बेहतर नागरिक अपने को मानने के लिए वोट करना जरूरी है.उन्होंने छात्राओं से कहा कि आने वाले कल का भविष्य आप लोग हैं. अपने साथ आसपास के लोगों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करेंगे.

वोटर कार्ड से नागरिकता की पहचान :आशुतोष राय

उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय ने कहा कि किसी देश की नागरिकता होने की पहचान वोटर कार्ड से होती है. वोटर कार्ड रहने पर पूरे विश्व में किसी देश में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में नाम होने पर वोट किया जा सकता है. वोटर कार्ड नहीं रहने पर भी अन्य वैकल्पिक दस्तावेज से वोट डाला जा सकता है. कॉलेज का कार्ड भी पर्याप्त है. उन्होंने कहा कि वोटर कार्ड बनाने के लिए पहली जनवरी, पहली अप्रैल, पहली जुलाई व पहली अक्तूबर तक 18 साल पूरे करने वाले नये वोटर बन सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए voters.eci.gov.in या वोटर हेल्पलाइन ऐप पर करा सकते हैं. ऑफलाइन से फॉर्म-6 भरा जायेगा. 85 साल से अधिक आयु के लिए घर में पोस्टल बैलेट से वोट करना संभव है. इसके लिए वोटर को आवेदन करना होगा.

बेहतर लोकतंत्र के लिए वोट करना जरूरी : लोकेश कुमार झा

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी लोकेश कुमार झा ने कहा कि बेहतर लोकतंत्र के लिए वोट करना जरूरी है.लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट कर अपनी भावनाओं व इच्छा की पूर्ति करने का समय है. अन्यथा पांच साल बाद अवसर मिलेगा.पहली बार वोट करने की सुखद अनुभूति मिलती है. वोट करके ही अपने ऐसे प्रतिनिधि का चयन कर सकते हैं जो क्षेत्र की समस्याओं को दूर करें. इसके लिए वोट करना जरूरी है.जिनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं है. वे ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वोटर लिस्ट में नाम आने पर वोट करने के हकदार होंगे. वोटर कार्ड बनना अधिकार तो वोट करना भी कर्तव्य है.

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं ने इलेक्शन ऑफिसर्स ने पूछे सवाल

Q. मैंने दिसंबर 2023 में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन दी थी. अब तक प्रोसेस में ही है. – महिमा शंकर

  • आपका सवाल महत्वपूर्ण है. क्योंकि, मतदाता सूची में नाम जोड़ना और उसकी प्रक्रिया बहुत महत्वपूर्ण है. यह सुनिश्चित करता है कि चुनावी प्रक्रिया में शामिल सभी नागरिक अपने अधिकारों का उपयोग कर सकते हैं. लेकिन, अप्रूवल मिलने में थोड़ा समय लगता है. यदि आपको लगता है कि बहुत अधिक समय बीत चुका है, तो आप रेफरेंस नंबर के साथ अपने इलेक्टोरल ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं.

Q.वोटिंग के दौरान सुरक्षा में तैनात कर्मी मतदान केंद्र पर तैनात रहते हैं. उनके वोट देने के लिए क्या व्यवस्था रहती है? – रिया

  • मतदान केंद्रों पर सुरक्षा कर्मियों का उपयोग यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि चुनावी प्रक्रिया सुरक्षित और निष्पक्ष हो. लेकिन, इनके मतदान के लिए अलग से व्यवस्था की जाती है. हालांकि, चुनाव ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं को भी वोट करने का अधिकार है. इसलिए, उन्हें डाक मतपत्र (पोस्टल बैलेट) की सुविधा दी जाती है. इसके अलावे फैसिलिटेशन सेंटर में या इडीसी के साथ मतदान कर सकते हैं.

Q. मैंने मतदाता कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया. परंतु, मुझे रेफरेंस नंबर भी नहीं मिला? – आकांक्षा

  • यदि आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय रेफरेंस नंबर नहीं मिला है, तो यह संदेह का विषय है. रेफरेंस नंबर का होना आपके आवेदन की प्रवृत्ति को ट्रैक करने में मदद करता है और आपको आवेदन की स्थिति के बारे में अपडेट करता है. हालांकि, कोई कदम उठाने से पहले आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकती हैं या फिर से आवेदन कर लें.

Q. सबसे अच्छा लोकतंत्र व्यवस्था किस देश का है और इसे उत्कृष्ट बनाने के क्या कारण हैं? – अनुष्का

  • नॉर्वे विश्व में सबसे अच्छी लोकतंत्र व्यवस्था वाले देशों में से एक माना जाता है. इसकी सफलता के पीछे कई कारण हैं जैसे राजनीतिक भागीदारी के ऊंचे स्तर, मानवाधिकारों पर मजबूत प्रतिष्ठा, पारदर्शिता, कम भ्रष्टाचार स्तर और मजबूत कानून का पालन. देश लोकतंत्र सूचकांकों में निरंतर उच्च स्थान पर रहता है, जिससे इसकी लोकतांत्रिक शासन प्रभावशीलता और समावेशिता को दर्शाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें