11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 लाख तक नि:शुल्क चिकित्सा, 2000 रुपये भत्ता का दिया आश्वासन

आम चुनाव 2024: कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में महिला, किसान व युवाओं पर फोकस

आम चुनाव 2024: कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में महिला, किसान व युवाओं पर फोकस प्रतिनिधि, भुवनेश्वर आगामी आम चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में नौ गारंटी राज्यवासियों को दी है. इन गारंटियों में कांग्रेस ने महिला, किसान, युवा व स्वयं सहायता समूहों को रिझाने का प्रयास किया है. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि ओडिशा में कांग्रेस सत्ता में आयी, तो गृहलक्ष्मी योजना में प्रत्येक घर की प्रमुख महिला को दो हजार रुपये मासिक भत्ता प्रदान किया जायेगा. इसी तरह किसानों के लिए धान का समर्थन मूल्य तीन हजार रुपये प्रति क्विंटल किया जायेगा. किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा. किसानों के लिए मासिक दो हजार रुपये पेंशन का प्रावधान किया जायेगा. घोषणा पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक उपभोक्ता को 200 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली प्रदान की जायेगा. पांच लाख युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था की जायेगी. बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 3000 रुपये भत्ता प्रदान किया जायेगा. घोषणा पत्र में कहा गया है कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के बैंक कर्ज माफ कर दिये जायेंगे. इसी तरह चिट फंड का पैसा वापस दिया जायेगा. प्रति परिवार महीने में पांच सौ रुपये में सिलिंडर प्रदान किया जायेगा. सरकारी कर्मचारियों समेत सभी के लिए 25 लाख रुपये तक निजी अस्पतालों में चिकित्सा की व्यवस्था की जायेगी. बुजुर्गों, दिव्यांगों व विधवाओं का भत्ता बढ़ाकर 2000 रुपये प्रति माह किया जायेगा. सत्ता में आने के 100 दिनों के अंदर जाति आधारित सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण शुरू किया जायेगा. अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लोगों को 35 किलो चावल के साथ एक किलो तेल, दाल, नमक व 250 ग्राम हलदी भी प्रदान की जायेगी. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय कुमार, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शरत पटनायक, प्रचार कमेटी के अध्यक्ष विजय पटनायक एवं पूर्व मंत्री पंचानन कानूनगो उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें