बिहार का मौसम फिर एकबार करवट ले सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरी ओड़िशा में समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसके कारण 19 और 20 मार्च को पटना समेत राज्य के दक्षिण मध्य और पूर्वी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. वहीं, शुक्रवार को पटना के अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गयी.
तेजी से चढ़ रहा पारा, धूप से जलन
भागलपुर में तापमान ने तेजी से चढ़ना शुरू कर दिया है. जिले में शुक्रवार को तेज धूप निकलने से जलन का अहसास हुआ. तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा काफी कम रही. शुष्क पछिया हवा बहती रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार 16 से 20 मार्च के बीच भागलपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि होगी. इस दौरान आसमान साफ रहेग और पश्चिमी हवा चलती रहेगी. हवा की औसत गति चार किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. 19 से 20 मार्च के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. किसानों को सलाह दिया गया है कि सब्जियों व गेहूं में सिंचाई कर सकते हैं. पके हुए सरसों की फसल की कटाई करें और सुरक्षित स्थान में रखें.
अगले पांच दिनों में 35 डिग्री तक जायेगा दिन का पारा
उत्तर बिहार के जिलों में भी अधिकतम तापमान में दिनों-दिन वृद्धि हो रही है. अगले पांच दिनों में मुजफ्फरपुर में दिन का पारा 35 तक जाने की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग की ओर से 20 मार्च तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसके तहत उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल के साथ मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. इस अवधि में 12 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी.
किसानों को सुझाव..
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री रहा. दिन के समय अभी से ही लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ा. मौसम की स्थिति को देखते हुए विभाग की ओर से किसानों को भी सुझाव दिया गया है. इसके तहत मौसम के सूखा रहने की संभावना है, ऐसे में खड़ी फसलों में सिंचाई करने की बात कही गयी है.