19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: ‘कोई भी भ्रष्टाचारी बच नहीं पाएगा’, तेलंगाना की रैली में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

Lok Sabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की धरती से विपक्ष पर जोरदार हमला किया. उन्होंने के कविता की गिरफ्तारी पर कहा कि कोई भी भ्रष्टाचारी बच नहीं पाएगा. पढ़ें प्रधानमंत्री के संबोधन की खास बातें

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साऊथ इंडिया के दौरे पर हैं. उन्होंने शनिवार को तेलंगाना के नगरकुर्नूल में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया और विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मेरा का परिवार देश की 140 करोड़ जनता है. पिछले 23 वर्षों से, पहले सीएम और अब पीएम के रूप में जनता की सेवा कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि आपने मुझे सेवा करने का मौका दिया. मैं जनता का सेवक हूं और जनता के लिए मेरा जीवन समर्पित है. मोदी की गारंटी का मतलब है- दी गई गारंटी को पूरा करने की गारंटी. पढ़ें पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें

  • रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने कभी बाबा साहब को चुनाव हराने की पूरी कोशिश की थी. इन्होंने आदिवासी समाज से आने वाली द्रौपदी मुर्मू जी को भी राष्ट्रपति चुनाव हराने का पूरा प्रसास किया था.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तेलंगाना के लोगों ने उन तस्वीरों को देखा है जिसमें कांग्रेस के नेता ऊपर बैठते हैं और आदिवासी समुदाय के नेता को ज़मीन पर बैठाया जाता है.
  • कांग्रेस और बीआरएस वहीं दो पार्टी है जिन्होंने मिलकर तेलंगाना के विकास के हर सपने को चकनाचूर करने का काम किया है.

    Anuradha Paudwal: मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल बीजेपी में शामिल
  • नगरकुर्नूल में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. उन्होंने कहा कि यहां का नजारा देखकर ऐसा लग रहा है कि तेलंगाना के लोगों ने फैसला कर लिया है कि वे तीसरी बार मोदी को केंद्र में लाने का मन बना चुके हैं.
  • देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके द्वारा ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया था. रैली में लोगों से पीएम ने सवाल किया कि क्या गरीबों की जिंदगी में कोई बदलाव आया?
  • प्रधानमंत्री मोदी ने बीआरएस नेता कविता की गिरफ्तारी का जिक्र रैली में किया और कहा कि कोई भी भ्रष्टाचारी बच नहीं पाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें