लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ ने शनिवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान किया. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा बंगाल में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. पिछले लोकसभा चुनाव में भी पश्चिम बंगाल में सात चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण में कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में वोटिंग होगी. 19 अप्रैल को वाेट डाला जाएगा.
दूसरा चरण में मतदान
दूसरे चरण में दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट में 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा. पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में स्थित रायगंज उत्तर दिनाजपुर का जिला मुख्यालय है. 1 अप्रैल, 1992 को पश्चिमी दिनाजपुर जिले को विभाजित कर यह जिला बना था. यहां दो सब-डिवीजन-रायगंज और इस्लामपुर हैं. 18वीं-19वीं सदी में यह जिला संन्यासी-फकीर विद्रोह का गढ़ रहा था.
तीसरा चरण
पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण में 07 मई को मालदह उत्तर एवं दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद में चुनाव होना है. भाजपा व तृणमूल के बीच में इस सीट पर लड़ाई होनी बाकी है. जंगीपुर तब सुर्खियों में आया, जब पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी यहां से लोकसभा चुनाव जीते. दो बार उन्होंने संसद में इस सीट का प्रतिनिधित्व किया. उनके राष्ट्रपति बनने के बाद यहां से उनके पुत्र अभिजीत बनर्जी भी दो बार लोकसभा का चुनाव जीतने में कामयाब रहे.
चौथा चरण
पश्चिम बंगाल में चौथे चरण में 13 मई को बहरमपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, वर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, वीरभूम में चुनाव की तिथि की घोषणा की गई है. कृष्णानगर यह संसदीय सीट अपना रंग बदलने के लिए जानी जाती रही है. यहां से पहली बार निर्दल उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी, लेकिन बाद में माकपा ने इस सीट पर अपना दबदबा बना लिया. यहां लंबे समय तक दूसरे स्थान पर कांग्रेस रही. लेकिन इस सीट पर 1999 में भाजपा ने बाजी मार ली. बाद में फिर माकपा ने इस सीट पर वापसी की. जब तृणमूल के तापस पाल यहां उतरे तो उन्होंने दो बार जीत दर्ज की. पिछली बार तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा यहां से चुनाव जीती थीं.
पाचवां चरण
पश्चिम बंगाल में 20 मई को बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, श्रीरामपुर, हुगली, उलबेड़िया, आरामबाग में चुनाव होना है.श्रीरामपुर पश्चिम बंगाल का महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्र है. इस सीट पर कांग्रेस का भी सांसद रहा है, सीपीआई का भी लेकिन यह संसदीय क्षेत्र उन क्षेत्रों में शामिल है जहां तृणमूल कांग्रेस ने बहुत जल्द ही पकड़ बना ली थी.
छठा चरण
25 मई काे तमलुक, कांथी, झाड़ग्राम, मिदनापुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, विष्णुपुर में चुनाव होना है. विष्णुपुर कभी माकपा के किले के तौर पर देखा जाता था, लेकिन राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद 2014 में पहले तृणमूल के टिकट पर और फिर 2109 में भाजपा के टिकट पर सौमित्र खां ने यहां लोकसभा का चुनाव जीता. पर, सामने की लड़ाई ज्यादा दिलचस्प हो उठी है, क्योंकि इस बार सौमित्र खां के सामने तृणमूल ने उनकी ही पूर्व पत्नी सुजाता मंडल को टिकट दे दिया है . अब देखना है कि विष्णुपुर का चुनावी ऊंट किस करवट बैठता है.
सातवां चरण
1 जून को कलकत्ता उत्तर एवं दक्षिण, दमदम, बारासात, बसीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमण्ड हार्बर, जादवपुर में चुनाव होना है.एक वक्त था जब बशीरहाट कम्युनिस्टों के मजबूत किले के तौर पर देखा जाता था, लेकिन अब इसे तृणमूल का मजबूत स्तंभ माना जाता है. हाल ही में हिंसा और जन आक्रोश के चलते देशभर में मशहूर हुआ संदेशखाली इसी लोकसभा क्षेत्र में है. अब यहां भाजपा संदेशखाली के मुद्दे को चुनाव में भुनाने की तैयारी में जुटी है. भाजपा के आला नेता प्राय: संदेशखाली का दौरा कर रहे हैं. इधर तृणमूल ने यहां से मौजूदा सांसद सह अभिनेत्री नुसरत जहां के बदले सांगठनिक नेता पर भरोसा जताया है. बशीरहाट का चुनावी रण दिलचस्प होने की संभावना जतायी जा रही है.
मतगणनाः 4 जून 2024 को
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव की मतगणना की तिथि 4 जून को होगी. अब देखना है कि जनता जीत का परचम कौन लहराता है. राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 7.58 करोड़ है. इनमें 3.85 करोड़ पुरुष और 3.73 करोड़ महिला मतदाता हैं. इस बार के चुनाव में राज्य में 85 से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की कुल संख्या 4.86 लाख है.