12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024: रांची में हर चेक पोस्ट पर लगाएं सीसीटीवी कैमरे व ड्रॉप गेट, बोले जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा

लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के बाद रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने बैठक की. उन्होंने हर चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे व ड्रॉप गेट लगाने को कहा.

रांची: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के बाद लागू आचार संहिता व भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को लेकर गठित फ्लाइंग स्क्वॉयड की टीम के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में सभी कार्यों को समय से निष्पादित करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रत्येक चेक पोस्ट पर CCTV कैमरे, ड्रॉप गेट, बैठने के लिए अस्थायी टेंट, कुर्सी, पेयजल, विद्युत की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया.

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का करें पालन
रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर गठित की गयी फ्लाइंग स्क्वॉयड के सभी अधिकारी/पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के आलोक में कार्य समय से पूरा करें. C-vigil के माध्यम से उड़नदस्ता टीम (FS) चुनाव प्रचार के दौरान अत्यधिक खर्च, नकद एवं सामग्री के माध्यम से वोट के लिए प्रलोभन देने, अवैध हथियारों की आवाजाही, गोला बारूद, शराब, असामाजिक तत्वों इत्यादि पर चुनाव के दौरान रोकथाम एवं व्यय अनुश्रवण पर निगरानी के लिए विभिन्न टीमों जैसे FS, SST, VST, VVT, AT एवं AEO का गठन प्रखंडवार करते रहें. आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन एवं निष्पक्ष चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं.

अपने उत्तरदायित्वों का पालन करें पुलिस अफसर
रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दिए गए उत्तरदायित्वों का पालन सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 में विधि-व्यवस्था पर पूरा ध्यान दें.

रांची एसएसपी समेत अन्य थे मौजूद
रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, पुलिस अधीक्षक, उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी थाना प्रभारी, व्यय अनुश्रवण कोषांग पदाधिकारी, सहायक व्यय प्रेक्षक एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें