13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

103 वर्षीय महिला ने किया ‘डेंजरेस ड्राइविंग’, जुर्माने की जगह मिलेगा पदक

103 Year Old Woman: क्या आपने कभी किसी 100 साल के इंसान को कार ड्राइव करते हुए देखा है? शायद नहीं, मगर आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी उम्र 103 साल है और जिसे एक्सपायर्ड लाइसेंस के साथ बिना इंश्योरेंस वाली कार चलाते हुए पकड़ा गया. जिसके बाद उन्हें जुर्माने की जगह मेडल देने की बात हो रही है.

103 Year Old Woman: यह घटना इटली की है, जहां के फेरारा शहर के बोंडेनो इलाके में पुलिस को देर रात किसे के लापरवाही से ड्राइविंग करने की शिकायत मिलती है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँचती है, पुलिस वाले उस वक्त आश्चर्यचकित रह जाते हैं जब वहां उन्हें कार पर सवार 103 साल की महिला ड्राइविंग सीट पर बैठी ड्राइव करते हुए नजर आती हैं.

Also Read: बड़े परिवार का बड़ा हमसफर…एक साथ 14 लोगों को लेकर चलती है Force की ये बेहतरीन सवारी

पुलिस जब उस महिला से पूछताछ करती है तो पता चलता है कि उस महिला की उम्र 103 साल है, जिनका जन्म 1920 में हुआ था. जानकारी में पता चला की बुजुर्ग महिला का लाइसेंस भी एक्सपायर हो चुका है साथ ही कार जिसमें वो सफर कर रहीं थी उसका इंश्योरेंस भी ननहीं था, बुजुर्ग महिला की पहचान ग्यूसेपिना मोलिनारी के रूप में हुई.

घटना स्थानीय समयानुसार देर रात करीब एक बजे हुई. पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि उसके लापरवाही से गाड़ी चलाने के बारे में कॉल मिलने के बाद अधिकारियों को भेजा गया था. जब अधिकारियों ने उसे रोका, तो “जब उन्हें ड्राइवर के जन्म का वर्ष पता चला तो वे बहुत आश्चर्यचकित हुए”. उनकी पहचान ग्यूसेपिना मोलिनारी के रूप में हुई, जिन्हें गियोस के नाम से जाना जाता है, उनका जन्म 1920 में हुआ था.

Also Read: EMP स्कीम ने Tesla के लिए भारत में खोल दिए दरवाजे, जल्द होगी एंट्री

पुलिस ने बताया कि उसका लाइसेंस दो साल पहले समाप्त हो गया था. इटली में 80 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति को हर दो साल में मेडिकल जांच करानी पड़ती है. इसके बाद ही वे अपने लाइसेंस का नवीनीकरण करा सकेंगे. पुलिस ने बयान में कहा, “वह 103 साल की है, लेकिन अभी भी कार में बैठने और दोस्तों से मिलने के लिए बोंडेनो जाने में सक्षम है.” उन्होंने कहा कि वह “शायद” अंधेरे में भटक गई थी और जब उन्होंने उसे रोका तो वह “रास्ता भूल गई”.

वहीं बुजुर्ग महिला का भी बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा है कि वह अब एक अलग तरह की सवारी का चुनाव करेंगी. उन्होंने कहा, “मैं अपने लिए वेस्पा खरीदूंगी.” यह एक इटालियन स्कूटर ब्रांड है. जब तक वह अपनी नई सवारी नहीं खरीद लेती, वह साइकिल चलाकर अपने दोस्तों से मिलने जाने बात लिखी है.

इधर 103 के बुजुर्ग महिला का हौसला देख फेरारा के मेयर एलन फैब्री ने फेसबुक पर लिखा कि, “मैं उन्हें जुर्माने के बजाय एक पदक दूंगा.” “ऐसी आंतरिक शक्ति होना आम बात नहीं है, और यह मुझे अपने बुढ़ापे के लिए आशा देती है!”.

Also Read: Car Offers: Volkswagen का धमाकेदार मार्च डिस्काउंट ऑफर, 3.4 लाख तक की छूट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें