भागलपुर. टीएमबीयू में बजट को लेकर सीनेट की बैठक 21 मार्च को होनी है. इसमें कुलाधिपति शामिल होंगे. इसको देखते हुए विवि की जमीन पर कब्जा जमाये अतिक्रमणकारियों को हटाने की कार्रवाई शनिवार से शुरू की गयी. शनिवार को थाना के सामने से अतिक्रमण हटाया गया. फिर एमबीए परिसर के सामने अवैध रूप से झोपड़ी बनाकर रह रहे अतिक्रमणकारियों को हटाया गया.
अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन के पदाधिकारी व अतिक्रमणकारियों के बीच बहस भी हो गयी. जेसीबी की मदद से एक दर्जन से अधिक झोपड़ी को तोड़ दिया गया. मालूम हो कि इससे पहले 13 सितंबर 2023 को भी जिला प्रशासन व विवि प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन कुछ दिन ही दिनों के बाद अतिक्रमणकारी फिर से अवैध रूप से झोपड़ी बनाकर रहने लगे. विवि थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि एमबीए परिसर के अलावा थाना के सामने से भी अतिक्रमण हटाया गया है.
क्रिया-कर्म तक दिया जाये मोहलत
अतिक्रमण हटाने के क्रम में कुछ अतिक्रमणकारियों का कहना था कि उनके बच्चे की मौत हो गयी. उसके क्रिया-कर्म करने के लिए दो दिनों का मोहलत दिया जाये, ताकि विधि-विधान से श्राद्ध कर्म पूरा हो जाये. दंडाधिकारी ने कहा कि बड़े अधिकारी के आदेश का पालन किया जा रहा है. इसके बाद जेसीबी से उनका झोपड़ी तोड़ दिया गया.
प्रॉक्टर सहित जिला प्रशासन के अधिकारी रहे मौजूद
अतिक्रमण हटाने के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी, विवि की प्रॉक्टर डॉ अर्चना साह, प्रो रामसेवक सिंह सहित विवि, ललमटिया थानाध्यक्ष राजीव रंजन व जिला प्रशासन की ओर से तीन दंडाधिकारी, अतिक्रमण दस्ता व बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे.
बाेले पीड़ित परिवार के लोग- जमीन नहीं दे रहे, कहां जायेंगे
एमबीए परिसर के सामने से हटाये गये पीड़ित परिवार के लोगों ने कहा कि सरकार जमीन नहीं दे रही है. आखिरकार वे लोग कहां जाये. किसी तरह रोज कमाते खाते हैं. अतिक्रमणकारियों ने कहा कि जमीन नहीं मिलने पर फिर इसी जगह पर झोपड़ी बनाकर रहेंगे. जबतक जिला प्रशासन की ओर से उनलोगों के रहने के लिए स्थायी बंदोबस्त नहीं किया जाता है.
अतिक्रमण फिर नहीं हो, प्रॉक्टर करेंगे लगातार विजिट
कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि एमबीए परिसर के सामने फिर से अतिक्रमणकारियों का कब्जा नहीं हो. इसको लेकर प्रॉक्टर को निर्देश दिया जायेगा कि लगातार उन स्थान का निरीक्षण करें और रिपोर्ट विवि प्रशासन को दें. साथ ही विवि थाना की पुलिस को भी ध्यान देने के लिए कहा जायेगा. उन्होंने कहा कि योजना बनायी जा रही है कि बाइक से अतिक्रमण वाले जगहों की निगरानी करायी जायेगी.