गया शहर में नाजरेथ स्कूल के सामने जड़ी-बूटी के दुकानदार के द्वारा एक युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर देने और उसके शव को नाले में फेंक देने की अफवाह पर शनिवार की सुबह छह बजे से ही वहां घंटों मजमा लगा रहा. घटना की जानकारी पाते ही डायल 112 की पुलिस व सिविल लाइंस थानाध्यक्ष शमीम अहमद अपनी पूरी टीम के साथ वहां पहुंचे और मामले की तहकीकात की. पुलिस पदाधिकारियों ने वहां के लोगों की निशानदेही पर नाले में बांस डाल कर इधर-उधर छानबीन की, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि घटना हुई भी है या नहीं.
उग्र लोगों को समझाने का खूब हुआ प्रयास
इधर, जड़ी-बूटी दुकानदार के वहां से गायब होने पर वहां मौजूद लोगों के बीच तरह-तरह की बातें होती रहीं. साथ ही वहां पर एकत्रित हुई भीड़ को समझा-बुझा कर तितर-बितर करने का प्रयास किया गया. इस दौरान कभी भीड़ इधर-उधर होती, लेकिन कुछ देर बाद फिर लोग वहां जुट जाते. कुछ लोग पुलिस से डिमांड करने लगे कि जेसीबी मांगा कर नाले को खंगाला जाये, हो सकता है कि शव निकल जाये.
आग जलाकर सड़क किया जाम
इन्हीं बातों को लेकर पब्लिक व पुलिस के बीच झड़प भी होती रही. अंतत: वहां मौजूद लोगों को गुस्सा फूट पड़ा और जड़ी-बूटी दुकान में रखे सामान को इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया. साथ ही पुलिस के अड़ियल रवैये को देखते हुए लोगों ने आग जला कर सड़क जाम कर दिया. तब वहां कई थानों की पुलिस पहुंची और वहां अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित कर हटाया. इसके बाद पुलिस ने जेसीबी मंगा कर पूरे नाले को खंगाला, लेकिन किसी युवती का शव नहीं निकला.
एसएसपी कार्यालय ने अफवाह की पुष्टि की
उक्त घटना को लेकर एसएसपी कार्यालय से जारी किये गये विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है कि घटना की जानकारी पाते ही सिटी एसपी प्रेरणा कुमारी व सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू सहित अन्य वरीय अधिकारी वहां पहुंचे और मामले की छानबीन की. जेसीबी मशीन से नाले को खंगाला गया. लेकिन, किसी प्रकार का शव नहीं निकला. यह घटना सिर्फ अफवाह साबित हुई.