Bihar Crime: मुजफ्फरपुर शहर के स्टेशन रोड में शनिवार की अहले सुबह एक युवती की हत्या करके शव फेंका हुआ मिला. दुष्कर्म के बाद हत्या किये जाने की आशंका जाहिर की जा रही है. हत्यारे ने शव को कंबल में बांधकर प्लास्टिक के बोरा में पैक करके फेंका था. मृतका की पहचान ना हो इसके लिए उसके चेहरा को भी बिगाड़ दिया. स्टेशन रोड में शव मिलने की सूचना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुटी हुई थी. एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह, नगर थानेदार विजय कुमार सिंह, अपर थानेदार राजकुमार पुलिस टीम मौके पर पहुंचे. प्लास्टिक के बोरा को काट कर कंबल को खोला गया. इसमें युवती का शव मिला. मृतका की उम्र 22 से 26 साल के बीच में बतायी जा रही है. नगर थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. मृतका काले रंग की लेगिंग्स व हल्का ग्रीन कुर्ती पहनी हुई थी. हाथ में धागा भी बांधी हुई थी. शव की पहचान नहीं हो पायी है. नगर थाने की पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से जिले के सभी थानेदारों को तस्वीर भेजी है.
Bihar Crime: सीसीटीवी में रात्रि 1:50 बजे बाइक पर शव को ले जाते दिखे दो युवक
एएसपी टाउन के नेतृत्व में पुलिस ने कटही पुल के पास कपड़ा समेत अन्य दुकानों में सीसीटीवी फुटेज खंगाली. इस दौरान रात्रि 1:50 बजे के आसपास बाइक सवार दो युवक लाश को ले जाते हुए देखा है. पुलिस टीम कटही पुल रेलवे ट्रैक के आसपास भी जाकर छानबीन की है. शव को फेंकने के बाद बाइक सवार दोनों युवक किधर भागे हैं, उनकी जानकारी जुटाई जा रही है.
Bihar Crime: पान मंडी के तीन मंजिला मकान में हुई हत्या, सिटी एसपी ने जाकर की छानबीन
युवती की हत्या के बाद साक्ष्य तलाश रही पुलिस टीम पान मंडी के एक तीन मंजिला मकान में जाकर छानबीन की है. जिस गली से बाइक पर लाश लेकर दो युवक निकलते हुए दिखाई दिये. वह गली उसी मकान के पास जाकर रूकती है. पुलिस को आशंका है कि कही इसी मकान में तो हत्या नहीं की गयी है. सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित भी देर शाम उस तीन मंजिला मकान में जाकर छानबीन की है. उनका कहना है कि यही से डेड बॉडी को निकाला गया है. मकान मालिक से भी इस बाबत पूछताछ की जायेगी.
एफएसएल की टीम ने दो घंटे तक जुटाए साक्ष्य
हत्या में वैज्ञानिक साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया. एफएसएल की टीम घटनास्थल व संदेह के आधार पर पान मंडी के एक तीन मंजिला मकान में जाकर साक्ष्य इकट्ठा किया है. इसके अलावा जिस कंबल में शव बांधा गया था व प्लास्टिक के बोरा को भी एफएसएल जांच के लिए भेजा जायेगा.
मोहल्ले में अक्सर देखे जाते थे बाइक सवार संदिग्ध युवक, डर से कोई नहीं बोलता
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मोहल्ले में बाइक सवार संदिग्ध युवक हमेशा देखे जाते थे. उनके दहशत से कोई नहीं बोलता है. हमेशा वे बाइक पर लड़की को बैठाकर आते- जाते दिखते रहे हैं. अगर कोई मोहल्ला वासी उसका विरोध करता था तो उसको मारपीट करता था.
एक लड़की का सदर अस्पताल मोड़ के पास कंबल में लपेटा हुआ एक लड़की का डेड बॉडी मिला है. पुलिस वैज्ञानिक व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जिस मकान से डेड बॉडी निकाला गया था. वहां तक पहुंच गयी है. आगे की जांच की जा रही है.
अवधेश सरोज दीक्षित, एएसपी टाउन