12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat News: गुजरात के एक हॉस्टल में बवाल, विदेशी छात्रों के साथ मारपीट, विदेश मंत्रालय ने लिया संज्ञान

Gujarat News: गुजरात के एक कॉलेज हॉस्टल में मारपीट हो गई है. धार्मिक रस्म के दौरान छात्रों के एक गुट ने मारपीट और पत्थरबाजी कर दी. वहीं घटना में दो विदेशी छात्र घायल हो गये हैं. पुलिस ने घटना को लेकर कहा कि एक टीम गठित कर मामले की जांच की जा रही है.

Gujarat News: भारत ने रविवार को कहा कि गुजरात सरकार अहमदाबाद के एक विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के मामले में सख्त कार्रवाई कर रही है, जिसमें दो विदेशी छात्र घायल हो गए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि हिंसा में घायल दो विदेशी छात्रों में से एक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि कल अहमदाबाद स्थित गुजरात विश्वविद्यालय में हिंसा की घटना हुई. राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि हिंसा में दो विदेशी छात्र घायल हो गए. उनमें से एक को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

घटना की जांच के लिए टीम गठित

अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने बताया कि घटना के संबंध में 20 से 25 लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है और जांच के लिए नौ टीम गठित की गई हैं. मलिक ने बताया कि घटना की सूचना शनिवार रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर मिली जब करीब 20 से 25 लोग गुजरात विश्वविद्यालय के छात्रावास में घुस गए और उन्होंने अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान तथा अन्य देशों के छात्रों के छात्रावास में धार्मिक रस्म पर आपत्ति जतायी.

मलिक ने बताया कि करीब 20 से 25 लोग छात्रावास परिसर में घुसे और उन्होंने वहां अंतरराष्ट्रीय छात्रों के धार्मिक रस्म पर आपत्ति जताते उन्हें धार्मिक स्थल जाने को कहा. उनकी इस मुद्दे पर बहस हुई और उन्होंने उनसे मारपीट की तथा पथराव किया. उन्होंने बताया कि दो छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जो श्रीलंका तथा ताजिकिस्तान से हैं. मलिक ने बताया कि 20 से 25 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मलिक ने कहा कि हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं.

Also Read: Electoral Bond: फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज ने दिया 509 करोड़ का चंदा, इलेक्शन कमीशन ने जारी किया डेटा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें