कैमूर के दुर्गावती थाना क्षेत्र के उधमपुरा गांव में रविवार की सुबह करीब 5:30 बजे एक बेटे ने अपनी मां के आचरण से परेशान होकर उसके सिर और गर्दन में गोली मारकर हत्या कर दी. महिला उधपुरा गांव के स्वर्गीय विजय शंकर शर्मा की पत्नी 54 वर्षीय सविता देवी है. पुलिस ने सविता देवी की हत्या करने वाले उसके छोटे बेटे भीम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मर्डर में प्रयुक्त हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस हत्याकांड की जांच को लेकर रविवार को दुर्गावती थाने में मोहनिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने जानकारी दी.
शौच के लिए घर से निकली थी मृतका
एसडीपीओ ने बताया कि रविवार की सुबह सविता देवी शौच के लिए घर से थोड़ी दूरी पर निकली थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. महिला की हत्या कर शव को नदी किनारे फेंक दिया गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच के दौरान यह बात सामने आई कि मर्डर में सविता देवी का बेटा शामिल था.
बेटे ने पूछताछ में बताया हत्या का कारण
पुलिस द्वारा महिला के छोटे बेटे भीम शर्मा को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गयी, तो उसने बताया कि वह मां के गलत आचरण से लंबे समय से परेशान था. इसके बाद उसने उसकी हत्या करने का निर्णय लिया था. इसके लिए उसने कट्टा खरीदा था और रविवार की सुबह जब सविता देवी शौच के लिए निकली, तो उसने उसके सिर और गर्दन में गोली मारकर हत्या कर दी.
बेटे-बहु से अलग रहती थी मृतका
मृतका सविता देवी अपने तीनों बेटों और बहू से अलग रहती थी. मृतिका सविता देवी को तीन पुत्र व एक पुत्री सहित चार बच्चे है. सभी का शादी विवाह हो चुका है. पुलिस ने भीम शर्मा की निशानदेही पर मर्डर में इस्तेमाल कट्टा और एक खोखा भी बरामद किया है. साथ ही उसने बताया कि वह अपना मोबाइल नदी में फेंक दिया था, जिसे पुलिस बरामद नहीं कर सकी है. मृतका के बड़े पुत्र रंजीत शर्मा के दिये आवेदन पर भीम शर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने चार घंटे में मर्डर का किया खुलासा
मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि मर्डर की जांच के लिए एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम मेरे नेतृत्व में गठित की गयी थी, जिसने चार घंटे में इस आपराधिक वारदात का खुलासा कर लिया है. टीम में दुर्गावती थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, एसआइ विनय कुमार, रामजीवन कुमार के साथ महेंद्र राजभर और जितेंद्र पासवान शामिल थे.