21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर मतदाता जागरूकता मार्च में उमड़ी भीड़, लोगों ने कहा- पहले मतदान फिर करेंगे कोई काम

Prabhat khabar voter awareness rally चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है. पिछले कुछ चुनावों में बिहार का वोट प्रतिशत कम रहा है. पटना में खासकर वोट प्रतिशत बढ़ाना होगा

Prabhat khabar voter awareness rally लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा हो गयी है. इसके साथ ही देशभर में आचार संहिता लागू हो गयी है. इस बीच मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रभात खबर ने रविवार को शहर में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया. इसमें हर वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रभात खबर की मुहिम के तहत रविवार की सुबह सात बजे न्यू सचिवालय विकास भवन से मतदाता जागरुकता रैली निकाली गयी, जो विधानसभा गेट शहीद स्मारक पहुंची. इस दौरान लोगों को मतदान को लेकर जागरूक किया गया.

इसमें 1000 से अधिक की संख्या में विभिन्न संगठनों की ओर से भागीदारी रही. रैली में लोगों से हर हाल में वोट करने की अपील की गयी. रैली की शुरुआत अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय मिश्रा और नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने हरी झंडी दिखाकर की. प्रभात खबर के इस अभियान को लेकर बड़ी संख्या में सामाजिक व जन संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएं, स्कूल-कॉलेज प्रबंधन ने हाथ बढ़ाये. करीब 30 से अधिक संस्थाएं प्रभात खबर के इस अभियान के सहभागी बने. रैली के समापन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया और सभी प्रतिभागी संगठनों को सर्टिफिकेट भी दिये गये. पूरे कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त मौजूद रहे और नगर निगम व विभिन्न संगठनों ने कार्यक्रम के आयोजन से जुड़ी तैयारियों में भी सहयोग किया.

समाज से जुड़े हर तबके के लोग इस मुहिम का हिस्सा बने. बड़ी संख्या में युवा वोटर्स मतदाता जागरूकता रैली में शामिल हुए, जो पहली बार इस लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदाता जागरूकता रैली सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. युवा मतदाताओं से अपने मत का सही प्रयोग करने की अपील की गयी. पहले करेंगे मतदान फिर करेंगे कोई काम’ के नारे के साथ प्रभात खबर ने मतदान करने की अपील की है. मतदाता जागरूकता रैली में युवा समेत हर वर्ग के लोग शामिल थे. कार्यक्रम का समापन शहीद स्मारक के समीप पटना नगर निगम के खेल स्थल पर हुआ. इस अवसर पर नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने मतदाता जागरूकता रैली में शामिल संगठनों के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र दिया.

राष्ट्रीय औसत से बेहतर रहेगा बिहार का मतदान औसत: संजय मिश्रा

रैली को झंडी दिखाने से पहले बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय मिश्रा ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है. पिछले कुछ चुनावों में बिहार का वोट प्रतिशत कम रहा है. पटना में खासकर वोट प्रतिशत बढ़ाना होगा. लोगों से अपील है कि वो वोट करें और अपने अधिकारों के प्रति सजग हों. उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि इस बार बिहार का वोट प्रतिशत बेहतर होगा और राष्ट्रीय औसत से अधिक रहेगा. इस मौके पर नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि प्रभात खबर की यह पहल बहुत सराहनीय है. रैली में भागीदारी बता रही है कि पटना के लोग वोट के प्रति जागरूक हैं. उन्होंने भी लोगों से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पटना नगर निगम इस बार चकाचक मतदान केंद्र नाम से मुहिम की शुरुआत कर रहा है. पटना के मतदान केंद्र मतदाताओं के स्वागत के लिए खास तौर पर चकाचक नजर आयेंगे.

लोगों से वोट करने की हुई अपील:

इस मौके पर प्रभात खबर के संपादक (राज्य) अजय कुमार ने रैली में आये सभी लोगों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि चुनाव में लोगों को वोट के अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए. आज बिहार में युवा वोटरों की संख्या सबसे अधिक है. युवाओं को आगे आकर मतदान में हिस्सा लेने की जरूरत है. प्रभात खबर के स्थानीय संपादक रंजीत सिंह ने कहा कि रैली का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुकता पैदा करना है. हम सब चाहते हैं कि लोग वोट करें और बिहार में मतदान का प्रतिशत बढ़े.

मतदान केंद्रों पर जीरो वेस्ट इलेक्शन होगा: नगर आयुक्त

नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पटना में सभी मतदान केंद्रों पर जीरो वेस्ट इलेक्शन होगा. किसी मतदान केंद्रों पर गंदगी नहीं दिखेगी. उन्होंने कहा कि शहर में लगभग 18 लाख मतदाता हैं. शहर को चकाचक बनाने के लिए निगम की ओर से दिन-रात प्रयास हो रहा है. शहरवासियों के सहयोग से इसमें सफलता मिली है. लोगों की जागरूकता से ही शहर स्वच्छ व सुंदर दिखेगा. नगर आयुक्त ने कहा कि बेहतर लोकतंत्र के लिए वोट करना जरूरी है. शिक्षित लोगों में भी वोट करने को लेकर उदासीनता देखने को मिली है. इस बार लोग घरों से निकल कर वोट देने के लिए मतदान केंद्रों पर जरूर जायें. नगर आयुक्त ने मतदाता जागरूकता रैली निकालने के लिए प्रभात खबर को धन्यवाद दिया. .

चुनाव में पर्व की तरह शामिल हो: उषा झा

बिहार महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष उषा झा ने मतदाता जागरूकता रैली निकालने के लिए प्रभात खबर को साधुवाद दिया. उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही वोटिंग का प्रतिशत बढ़ेगा. जिस तरह पर्व में सभी लोग शामिल होकर उत्साहपूर्वक मनाते हैं. उस तरह चुनाव को भी पर्व की तरह मानते हुए सभी वोटरों को शामिल होकर वोट करना जरूरी है. वोट करने से ही अच्छे लोग चुने जायेंगे.

विभिन्न संगठन हुए शामिल, मतदान के प्रति किया जागरूक :

ये रहे मौजूद :

प्रभात खबर वोटर जागरूकता रैली1. नगर निगम : नगर आयुक्त के अलावा स्टैंडिंग कमेटी के सीनियर मेंबर डॉ आशीष सिन्हा और इंद्रदीप चंद्रवंशी, पार्षद आशीष शंकर, अपर नगर आयुक्त राजन सिन्हा, संयुक्त नगर आयुक्त देवेंद्र सुमन, उप नगर आयुक्त रामाशीष तिवारी, कार्यपालक अभियंता विजय सिन्हा, नूतन राजधानी अंचल के इओ प्रभात रंजन और पाटलिपुत्रा अंचल की इओ पुण्या तरू, पीआरओ श्वेता भास्कर सहित अन्य लोग मौजूद थे.

2. सशस्त्र सीमा बल- 40वीं वाहिनी : इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार, इंस्पेक्टर मणिशंकर, एएसआइ सुधीर कुमार सहित 50 जवानों की टीम थी.3. किलकारी – टीम लीडर आकाश कुमार, अरमान सहित अन्य बच्चे मौजूद थे.

4. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नीतीश पटेल, अंकित सहित अन्य पटना नगर के छात्रों की टीम थी.5.मां प्रेमा फाउंडेशन के सह संस्थापक जय शंकर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

6. भूमिहार महिला समाज की ओर से रचना रंजन, ऋचा समेत अन्य महिलाएं.7. पाटलिपुत्रा परिषद पटना सिटी के संजीव कुमार यादव, जवाहर प्रसाद, गणेश सराबगी सहित अन्य लोगों की टीम.

8. बिहार राज्य स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अमित कुमार मिश्रा सहित अन्य लोगों की टीम

9. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, पूर्व अध्यक्ष राम लाल खेतान, अरुण अग्रवाल, सुशील बजाज, मनीष तिवारी, सुधीर चंद्र अग्रवाल, केके वर्मा आदि.10. पूर्व विधान पार्षद, गर्दनीबाग ठाकुड़बाड़ी प्रबंध न्यास समिति के अध्यक्ष के प्रो.रणबीर नंदन11. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार,उपाध्यक्ष अजय कुमार, राजेश कुमार जाडिया, कार्यकारणी सदस्य संजय सर्राफा, शरद चंद्र सर्राफ, राजू प्रसाद सोनी , दर्शन आदि.

12. बिहार महिला उद्योग संघ की अध्यक्षा उषा झा, विभा श्रीवास्तव, रुचि चौधरी, ज्योत्सना रानी, रूपा, संजू, अंकिता, साधना झा13. टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव चंद्र14. पटना रोटरी क्लब ऑफ पटना के अध्यक्ष अनुज राज, सुधीर गुप्ता, राजेश अग्रवाल, मिथलेश कुमार मंडल, केके वर्मा, उपाध्यक्ष रवि सिन्हा, सचिव अर्जित मित्रा आदि

15. ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (पटना) के अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव

16. गेल इंडिया लिमिटेड की ओर से जीएम एके सिन्हा, गौतम कुमार, प्रशांत कुमार, अमित कुमार, सुमित कुमार, तरुण मिश्रा

17. लघु उद्योग भारती के महामंत्री सुमन शेखर, रविंद्र कुमार सिंह, रुचि, संजीव यादव, ध्रुव अग्रवाल, अजय शर्मा, मुकुंद झा, दीपक प्रसाद,प्रशांत सिंह आदि.18. मिस्त्री बुलाओ कंपनी के फाउंडर विश्वजीत कुमार और दीपिका मिश्रा, रुबी कुमारी, मिहिर झा, नीरज, राजन दीप नीरज, राजन, दीपिका, शितांशु आदि .

19. महाराष्ट्र मंडल पटना की ओर से संजय भोंसले, शंकर किरदत ,राजेन्द्र विलास पवार, प्रदीप पाटिल

20. बांकीपुर क्लब की ओर से सतीश चरण पहाड़ी, शशि चरण पहाड़ी, मनीष साहू, राज कुमार अग्रवाल, संजय अग्रवाल आदि.21. प्रभात प्रकाशन (नयी दिल्ली) की ओर से विमल कुमार मिश्रा, शैलेंद्र मिश्रा, सिकंदर कुमार22. डॉ प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक डा. प्रभात रंजन, डा. रुपम कुमारी, डा. संजीव कुमार, डा. अभिषेक, डा. अनुराग कुमारी, डा. राकेश कुमार आदि23. न्यू मार्केट दुकानदार कल्याण समिति के सचिव सुमंत सिकदर, अध्यक्ष राज कुमार, राजीव अग्रवाल, कौशल आदि.

24. इस्ट सेंट्रल कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एके शर्मा, रविरंजन, मुकेश राम, मनोज कुमार, मिंटू, संजय आदि

ये भी रहे मौजूद :

 रेनबो होम्स, एबन्डेट लाइफ फाउंडेशन, पाटलिपुत्रा नगर विकास समिति-पटना, अमिशु फेडरेशन, सीइओ ज्योति संगठन के अलावा इंजीनियर रविंद्र कुमार सिन्हा, शैलेंद्र कुमार, पंकज कोठारी, टीडी सिंह, दिलीप यादव, अश्विनी चंद्रवंशी, विनोद साह, गोपाल कुमार, मनीद्र कुमार, राजेश गुप्ता आदि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें