15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : गार्डेनरीच में निर्माणाधीन मकान झोपड़पट्टी पर गिरा, 2 की मौत, कई घायल, राहत कार्य जारी

कोलकाता : रविवार आधी रात को कोलकाता नगर पालिका के वार्ड नंबर 134 के तहत गार्डेनरिच के मोल्लाबागान इलाके में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत ढह गई. अब तक 2 मौतों की पुष्टि हो चुकी है. दोनों मृतक महिलाएं हैं.

कोलकाता : वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक बड़ी खबर आ रही है. खबर यह है कि गार्डेनरीच में निर्माणाधीन मकान झोपड़पट्टी पर गिरने से कई लोग घायल हो गए है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना रविवार आधी रात को कोलकाता नगर पालिका के वार्ड नंबर 134 में हुई है. खबर मिलते ही रात में ही कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. अब तक के आए रिपोर्ट के मुताबिक 2 लोगों की मौत बताई जा रही है.

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी दक्षिण कोलकाता के मेटियाब्रुज में घटना स्थल पर पहुंचीं है जहां 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई थी. आपको बता दें कि डब्ल्यूबी फायर और आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस के अनुसार, 2 मौतों की सूचना मिली है और 13 लोगों को बचाया गया है.

खबर मिलते ही रात में ही कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे साथ में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया दल भी पहुंचा. मलबे से बचाव कार्य जारी है. खबर है कि अब तक 15 लोगों को बचाया जा चुका है. इनमें से पांच का एसएसकेएम के ट्रॉमा केयर में इलाज चल रहा है. सभी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. उन्हें ढूंढ़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अब तक 2 मौतों की पुष्टि हो चुकी है. दोनों मृतक महिलाएं हैं. हालांकि मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

Also Read- Kolkata Metro : लोगों का इंतजार हुआ खत्म देश की पहली ‘अंडरवॉटर’ मेट्रो की परिसेवा हुई शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें