22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार NDA और महागठबंधन के दिग्गज पहुंच रहे दिल्ली, सीट शेयरिंग को लेकर जानिए ताजा हलचल..

बिहार में NDA और महागठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर जानिए क्या है ताजा हलचल..

लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है. बिहार में 7 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. वहीं 40 सीटों पर होने वाले घमासान को लेकर एनडीए और महागठबंधन अपनी-अपनी तैयारी में जुट गयी है. सीट शेयरिंग और उम्मीदवार को लेकर अभी भी मंथन जारी है. दोनों खेमों ने अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं. बैठकों और मुलाकातों का दौर गठबंधन में जारी है. वहीं दिल्ली में सीट शेयरिंग को लेकर फाइनल चर्चा की संभावना है. उम्मीद जतायी जा रही है कि अब जल्द ही सीट बंटवारे का फार्मूला तय करके इसका ऐलान कर दिया जाएगा.

सीएम नीतीश कुमार जाएंगे दिल्ली

एनडीए और महागठबंधन में सीट बंटवारे पर फाइनल ऐलान बाकि है. एनडीए की बात करें तो चिराग पासवान ने स्पष्ट किया है कि उनकी बात भाजपा के साथ बन गयी है. पशुपति पारस के खेमे वाली लोजपा फिलहाल असंतुष्ट हैं. वहीं सीएम नीतीश कुमार के बारे में जानकारी मिल रही है कि वो सोमवार को दिल्ली जा रहे हैं. सीएम सोमवार की शाम तक दिल्ली पहुंचेंगे.

सम्राट चौधरी दिल्ली रवाना, जल्द हो सकता है फाइनल ऐलान..

वहीं सोमवार की सुबह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी दिल्ली के लिए रवाना हो गए. जानकारी के अनुसार, भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ उनकी मुलाकात भी होनी है. वहीं उपेंद्र कुशवाहा भी सोमवार को दिल्ली पहुंच सकते हैं. जबकि चिराग पासवान पहले ही दिल्ली में मौजूद हैं. संभावना है कि एनडीए के नेता सीट शेयरिंग पर अंतिम चर्चा के बाद दो दिनों के अंदर ही सीट बंटवारे का एलान संयुक्त रूप से कर सकते हैं.

दिल्ली में कांग्रेस व राजद नेताओं की बैठक

इधर, महागठबंधन में भी सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा अंतिम दौर में है. मिल रही जानकारी के अनुसार, कांग्रेस और राजद नेताओं के बीच दिल्ली में सोमवार को अहम बैठक संभावित है. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश भी इस बैठक में हिस्सा ले सकते हैं. वहीं राजद की ओर से सांसद मनोज झा व अन्य कुछ नेताओं के शामिल होने की संभावना है. एक दो दिनों के अंदर में महागठबंधन भी सीट बंटवारे की घोषणा कर सकता है.

रविवार को सीएम नीतीश से मिले जदयू के दिग्गज

बता दें कि रविवार को जदयू नेता संजय झा और ललन सिंह सीएम आवास पहुंचे थे. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद संजय झा ने कहा कि सीट बंटवारे पर अंतिम दौर की बातचीत चल रही है. जल्द ही इसका ऐलान कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सीट बंटवारे में कहीं पेच नहीं है. ऐसा ही दावा तेजस्वी यादव ने किया है और जल्द ही सबकुछ सामने आने की बात कही है. बता दें कि तेजस्वी यादव सोमवार को पटना पहुंचेंगे. रविवार को मुंबई में राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में वो शामिल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें