21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा में प्रसव के बाद बिरहोर महिला की मौत, ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

चतरा : चतरा जिले के पत्थलगड्डा प्रखंड के शीतलपुर बिरहोर टोला की एक महिला की मौत रविवार की देर रात प्रसव के दौरान हो गयी. जबकि नवजात को सदर अस्पताल चतरा में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. महिला शुकर बिरहोर की 35 वर्षीय पत्नी बबिता देवी थी. घटना के बाद […]

चतरा : चतरा जिले के पत्थलगड्डा प्रखंड के शीतलपुर बिरहोर टोला की एक महिला की मौत रविवार की देर रात प्रसव के दौरान हो गयी. जबकि नवजात को सदर अस्पताल चतरा में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. महिला शुकर बिरहोर की 35 वर्षीय पत्नी बबिता देवी थी.

घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष धनंजय तिवारी को दी. धनंजय तिवारी नवजात को स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया. महिला की मौत के बाद भी कोई भी पदाधिकारी या स्वास्थ्य विभाग के लोग बिरहोर टोला नहीं पहुंचे. जिस पर ग्रामीणों ने नाराजगी जतायी. मामले की जानकारी मिलने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी सह सीएचओ सरोज मिंज कुछ एएनएम के साथ वहां पहुंची.

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से हुई मौत

ग्रामीणों का कहना हैं कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है. समय रहते महिला का इलाज होता तो उसकी जान बच सकती थी. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा प्रभारी डॉ0 सुमित जायसवाल पर नाराजगी जताते हुए यह आरोप लगाया है कि ये कभी भी पत्थलगड़ा नहीं आते ना ही किसी का फोन रिसीव करते हैं. लोगों ने उपायुक्त से मामले की जांच कर लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही मृतक के आश्रित को समुचित मुआवजा देने की मांग की. इस संबंध में बीडीओ राहुल देव ने कहा कि मृतका के परिजनों को सरकारी सहायता दी जायेगी.

महिलाओं ने दिया कंधा

मृतका बिरहोर महिला को टोला के बिरहोर महिलाओं ने कंधा देकर श्मशान घाट ले गये. जहां शव को दफनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें