21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : राज्यपाल बोस ने कहा, गार्डेनरीच की घटना लापरवाही का नतीजा, बचाव अभियान अभी जारी

पश्चिम बंगाल : कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में एक निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत ढहने से दो महिलाओं सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए है.

दक्षिण कोलकाता के मटियाब्रुज़ में 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई है.अब भी बचाव अभियान जारी है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस (Governor CV Anand Bose) ने घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वहां पर लोगों से बात की और समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है. गार्डेनरीच की घटना लापरवाही का नतीजा है . घटनास्थल पर बचाव अभियान में लगे अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कम से कम चार लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं. उनमें से केवल एक के ही जीवित होने के संकेत हैं.

मृतक और घायल व्यक्ति के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

हमने इस हादसे के पीड़ितों की एक सूची तैयार की है. मलबे में दबने के कारण सात लोगों की मौत हो गई जिसमें से दो महिलाएं थीं. 15 घायल लोगों में से 11 लोगों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है और चार को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. फिरहाद हकीम ने कहा कि सरकार प्रत्येक मृतक और घायल व्यक्ति के परिजनों को मुआवजा देगी.

WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की

इमारत ढहने की घटना पर राजनीति नहीं : अभिषेक बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि इमारत ढहने की घटना बेहद दुखद है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना पर जो विपक्षी नेता तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं, उनके लिए मैं यही कहूंगा कि राजनीति इंतजार कर सकती है. हम बाद में भी राजनीति कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल हमें फंसे हुए लोगों को बचाने पर ध्यान देना चाहिए. हमें उम्मीद है कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होंगी. सभी संस्थानों को मिलकर काम करना चाहिए़.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी सर पर बैंडेज लगी स्थिति में पहुंची गार्डेनरीच, जानें क्या कहा सीएम ने..

हमें आशंका है कि कई लोग मलबे में दबे हो सकते

स्थानीय लोगों के अनुसार, इमारत के ढहने से पहले कंक्रीट के टुकड़े गिरे थे. उन्होंने बताया कि इमारत के ढहने पर एक तेज आवाज आयी और पूरे इलाके में धूल का गुबार छा गया. घनी आबादी वाले इस इलाके में इमारत का मलबा आसपास की झुग्गियों पर भी गिरा. हमें आशंका है कि कई लोग मलबे में दबे हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें