Bhagalpur News विक्रमशिला सेतु पर रविवार की रात हुए हादसे के बाद से सोमवार को देर शाम तक यातायात प्रभावित रहा. रविवार रात्रि से लेकर सोमवार तक कुल मिला कर 12 घंटे तक विक्रमशिला सेतु जाम रहा. मालूम हो कि रविवार की रात पुल के पोल नंबर 102 के पास वाहनों के टक्कर के बाद सेतु पर आवागमन प्रभावित हो गया था. पुलिस ने देर रात काफी मशक्कत के पास सेतु पर देर रात ही वन वे परिचालन सुनिश्चित किया था लेकिन सुबह चार बजे 65 नंबर पोल पर फिर एक ट्रक खराब हो गयी.
जिसके कारण सेतु जाम की जद में चला गया. जाम का प्रभाव नवगछिया की ओर विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर भी देखा गया. यहां पर ट्रकों की लंबी कतार देखी गयी तो दूसरी तरफ जीरोमाइल, बायपास सड़क पर भी जाम का प्रभाव देखा गया. हालांकि बायपास सड़क पर स्थिति नियंत्रित थी. पुल पर लगे जाम से लोग राहगीर परेशान थे तो सोशल मीडिया पर भी जाम को लेकर लोग चरचा कर रहे थे. ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि वे नहीं मानते हैं कि पुल पर जाम लगा है. कुछ समय के लिए पुल वन वे था बांकी समय पुल पर अत्यधिक वाहनों का परिचालन हो रहा था.
नवगछिया से भागलपुर जाने और आने में कई यात्रियों को लगे पांच घंटे
नवगछिया से भागलपुर आने जाने में लोगों को तीन से पांच घंटे तक का समय देना पड़ रहा था. सुबह के समय में जो भी राहगीर नवगछिया आने जाने के लिए निकला वह जाम में फंस गया. यात्री वाहन में बैठे यात्रियों ने वाहन छोड़ कर पैदल पुल पार करना मुनासिब समझा तो दो पहिया वाहन चालकों ने पुल के फुटपाथ पर वाहन को चढ़ा दिया. लेकिन कुछ ठेला चालकों, दूध ढोने वाले मोटरसाइकिल चालकों ने भी अपने अपने वाहनों को रेलिंग पर चढ़ा लिया जिससे रेलिंग पर भी जाम लग गया था.
नवगछिया की ओर से आने वाले टोटो और ऑटो जाह्नवी चौक के पास ही यात्रियों को छोड़ दे रहे थे. इसके बाद लोग भागलपुर तक का सफर पैदल ही पार कर रहे थे. जबकि भागलपुर से भी नवगछिया जाने वाले ऑटो या टोटो चालक यात्रियों को जीरोमाइल या फिर बैरियर के पास उतार दे रहे थे. सबसे खराब स्थिति निजी चार चक्का वाहनों पर बैठे लोगों और लंबी दूरी की यात्रा कर रहे लोगों की थी. ये लोग वाहनों से उतर कहीं जा भी नहीं सकते थे. लिहाजा घंटों जाम में फंसे रहे.
यात्रियों ने कहा
भागलपुर से नवगछिया जा रहे श्रवण साह ने कहा कि वे बस से नवगछिया जा रहे थे. चार घंटे में नवगछिया स्टैंड पर पहुंच पाये. गोपालपुर निवासी विवेक कुमार ने बताया कि वह अपनी मां को डॉक्टर से दिखाने ऑटो रिजर्व करके आया था. भागलपुर आने में ही उसे चार घंटे लग गये. पूर्णियां निवासी दिनेश पासवान किसी काम से भागलपुर आये थे वे बीच पुल पर करीब एक घंटे तक जाम में फंसे रहे. जबकि जाम में कई एंबुलेंस को भी फंसा देखा गया.