15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aditya Birla Group की इस कंपनी के प्रोमोटर्स आज बेचेंगे शेयर, जानें मिनिममम प्राइस और डिटेल

Aditya Birla Group: कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड और सन लाइफ (इंडिया) एएमसी इन्वेस्टमेंट्स इंक, ने शेयर बाजार व्यवस्था के जरिये बिक्री पेशकश (OFS) से कंपनी के 2,01,66,293 शेयर बेचने का प्रस्ताव रखा है.

Aditya Birla Group: आज निवेशकों के पास आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के प्रोमोटर्स आज अपनी सात प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं. ऑफर फॉर सेल के तहत प्रोमोटर्स करीब 900 करोड़ रुपये के शेयर बेचने वाले हैं. निवेशकों के लिए ऑफर फॉर सेल 19 मार्च को खुलेगा और 20 मार्च को बंद हो जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड और सन लाइफ (इंडिया) एएमसी इन्वेस्टमेंट्स इंक, ने शेयर बाजार व्यवस्था के जरिये बिक्री पेशकश (OFS) से कंपनी के 2,01,66,293 शेयर बेचने का प्रस्ताव रखा है. यह सात प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. आधार मूल्य पर प्रवर्तकों को 900 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं ग्रीन शू विकल्प के साथ वे लगभग 1,487 करोड़ रुपये जुटा सकेंगे.

ऑफर फॉर सेल के अलावा भी है विकल्प

कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ऑफर फॉर सेल के अलावा 1,28,86,277 शेयरों को बेचने का विकल्प भी है. यह 4.47 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. इसके लिए न्यूनतम मूल्य 450 रुपये प्रति शेयर रहेगा. आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड का शेयर बीएसई पर 475.35 रुपये पर बंद हुआ, जो 0.75 प्रतिशत गिरावट है. वहीं, पिछले एक महीने में निवेशकों को 2.26 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न मिला है. जबकि, कंपनी ने निवेशकों को छह माही आधार पर करीब 13 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं, सालाना आधार पर निवेशकों को 32.17 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न मिला है.

Also Read: LIC कर सकता है आपके अपने घर का सपना पूरा, जानिए कैसे और कहां करें अप्लाई

प्रमोटरों के पास 86.47% हिस्सेदारी

आज के सेल के लिए बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया और स्पार्क इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ट्रांजैक्शन के लिए ब्रोकर्स हैं. सेबी के अनुसार, बाजार में किसी भी लिस्टेड कंपनी में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी गैर-प्रवर्तक के पास होनी चाहिए. हाई प्रमोटर होल्डिंग से डिमांड सप्लाई के बीच समस्या होती है. इससे बाजार में लोगों के बीच खरीद बिक्री के लिए कम शेयर उपलब्ध होते हैं. इसके अनुसार देखें तो कंपनी की 86.47 प्रतिशत हिस्सेदारी आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के पास है. जबकि, बाजार में अन्य लोगों के पास हिस्सेदारी काम है. इसलिए कंपनी के द्वारा शेयरों की बिक्री की जा रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें