Weather Forecast : दिल्ली में आज मौसम साफ रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. विभाग ने बताया कि 21 मार्च को आकाश में हल्के बादल नजर आ सकते हैं. सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से चार डिग्री कम है. जानें देश के अन्य राज्यों में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल
झारखंड में बारिश
झारखंड के मौसम की बात करें तो यहां कई जिलों में बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सूबे में 21 मार्च तक बारिश की संभावना जताई गई है. मंगलवार को राजधानी रांची समेत कई जिलों में भारी बारिश, वज्रपात व ओलावृष्टि हो सकती है जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि 22 से 24 मार्च तक मौसम मुख्यत: साफ और शुष्क नजर आएगा.
बिहार में बारिश की संभावना
बिहार में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. 19 से 22 मार्च के बीच सूबे के कई जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है. 21 मार्च तक दक्षिण और पूर्व बिहार में कुछ स्थानों पर बारिश के साथ वज्रपात हो सकती है जिसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. 20 मार्च को भी राजधानी पटना सहित आरा, बक्सर, भभुआ के साथ-साथ औरंगाबाद, अरवल, गया, जहानाबाद में बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. 21 मार्च को पूरे प्रदेश में बारिश हो सकती है.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना
स्काईमेट वेदर के अनुसार, 19 से 21 मार्च के बीच गंगीय पश्चिम बंगाल में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. 19 से 20 मार्च के बीच छत्तीसगढ़, झारखंड के साथ-साथ ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज के साथ बारिश हो सकती है. 19 मार्च को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है.
Jharkhand Weather: मौसम का बदला मिजाज, रांची में हुई बारिश, 19 मार्च को भारी बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट, कब तक होगी बारिश
पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के आसार
स्काईमेट वेदर के अनुसार,19 से 20 मार्च के बीच तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं. वहीं पूर्वोत्तर भारत में 19 से 21 मार्च के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.