11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TCS Share Price: टाटा संस टीसीएस में बेच रही हिस्सेदारी, जानें स्टॉक में क्या दिखा एक्शन

TCS Share Price: टाटा संस के द्वारा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के 2.34 करोड़ शेयर बेचने का प्लान तैयार किया है. ब्लॉक डील के जरिये इन शेयरों की बिक्री की जानी है. कंपनी ने शेयरों की बिक्री के लिए फ्लोर प्राइस 4001 रुपये सेट किया है.

TCS Share Price: देश के सबसे पुराने उद्योग घरानों में शामिल टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है. टाटा संस टीसीएस की दो करोड़ से ज्यादा शेयर बेच रही है. बाजार खुलते ही, ब्लॉक डील के जरिये स्टॉक की बिक्री हो रही है. इसके लिए फ्लोर प्राइस सेट कर दिया गया है. बता दें कि टाटा कंसल्टेंसी आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी है. 14.54 लाख करोड़ रुपये कंपनी का मार्केट कैप है. इसकी पैरेंट कंपनी टाटा संस है. इसके पास कंपनी का 72.38 प्रतिशत हिस्सा है.

Tcs Share Price
Tcs share price

9300 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश में कंपनी

टाटा संस ब्लॉक डील के जरिये टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के 2.34 करोड़ शेयर बेचने का प्लान तैयार किया है. शेयर बाजार के दिये गए जानकारी के अनुसार, कंपनी ने ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 4001 रुपये सेट किया है. इस हिसाब से देखा जाए तो इससे कंपनी को 9300 करोड़ रुपये का फायदा हो सकता है. वहीं, ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नए नियमों के तहत टाटा संस को एक्सचेंज पर लिस्ट किया जाना है. इस ब्लॉक डील के कारण कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग से बचने में मदद मिलेगी. आरबीआई ने नियम के अनुसार, सभी बड़ी एनबीएफसी को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट करना होगा. टाटा संस इस श्रेणी में आती है.

Also Read: Tata Steel ने उठाया बड़ा कदम, यहां बंद कर दिया कोक ओवन का परिचालन

कैसा है आज स्टॉक का प्रदर्शन

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर का भाव सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन गिरा हुआ है. इससे पहले सोमवार को स्टॉक में अपर सर्किट लगा था. कारोबार के दौरान कंपनी के स्टॉक की कीमत 4254.45 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गयी. वहीं, आज दोपहर 12.15 बजे कंपनी के शेयर का प्राइस 3.24 प्रतिशत यानी 134.50 रुपये गिरकर 4,018 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कंपनी के स्टॉक ने पिछले पांच दिनों में निवेशकों को 4.70 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं, एक महीने में निवेशकों को 2.09 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है. हालांकि, छह माही आधार पर कंपनी के स्टॉक ने 11.42 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जबकि, सालाना आधार पर कंपनी के स्टॉक ने 27.83 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. एक साल पहले 20 मार्च 2023 को कंपनी के स्टॉक की कीमत 3143.30 रुपये था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें