कोलकाता: संजय मुखर्जी पश्चिम बंगाल के नए डीजीपी बनाए गए हैं. निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किए जाने के 24 घंटे के अंदर मंगलवार को विवेक सहाय को पद से हटा दिया. इसके साथ ही राज्य सरकार को उनकी जगह पर संजय मुखर्जी को नियुक्त करने का निर्देश दिया. बता दें कि विवेक सहाय को वरिष्ठता क्रम के आधार पर डीजीपी नियुक्त किया गया था.
1989 बैच के अधिकारी हैं संजय मुखर्जी
पश्चिम बंगाल का नया डीजीपी संजय मुखर्जी को बनाया गया है. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1989 बैच के अधिकारी हैं. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की सरकार को इन्हें नियुक्त करने का निर्देश दिया था. पुलिस महानिदेशक पद पर नियुक्त किए जाने के 24 घंटे के अंदर विवेक सहाय को उनके पद से हटा दिया गया.
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हो रहे रिटायर
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पश्चिम बंगाल की सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अफसर संजय मुखर्जी को नए डीजीपी के रूप में नियुक्त किया. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 खत्म होने से पहले मई महीने के पहले हफ्ते में संजय मुखर्जी रिटायर हो रहे हैं.
ममता बनर्जी के मुख्य सुरक्षा सलाहकार रहे हैं विवेक सहाय
विवेक सहाय ममता बनर्जी के मुख्य सुरक्षा सलाहकार रहे हैं. 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी घायल हो गई थीं. उस समय उनके मुख्य सुरक्षा सलाहकार विवेक सहाय ही थे. उन्हें पिछले नवंबर में डीजी (होमगार्ड) के पद पर तैनात किया गया था. बंगाल सरकार ने विवेक सहाय, संजय मुखर्जी समेत तीन वरिष्ठ पुलिस अफसरों के नाम नए डीजीपी के रूप में नियुक्ति को लेकर चुनाव आयोग को भेजे थे. चुनाव आयोग ने नियुक्ति के 24 घंटे के अंदर विवेक सहाय को डीजीपी पद से हटा दिया और नए डीजीपी के रूप में संजय मुखर्जी के नाम पर मुहर लगायी और राज्य सरकार को नियुक्त करने का निर्देश दिया.