21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका के चर्चित पेट्रोलकांड में आया फैसला, शाहरुख हुसैन ‍‍व छोटू उर्फ नईम दोषी करार, 28 मार्च को सुनायी जाएगी सजा

झारखंड की उपराजधानी दुमका पेट्रोलकांड में अदालत ने आरोपी शाहरुख हुसैन ‍‍व छोटू उर्फ नईम को दोषी करार दिया है. 28 मार्च को इन्हें सजा सुनायी जाएगी.

दुमका, विक्रमादित्य: झारखंड की उपराजधानी दुमका के जरूवाडीह में अगस्त 2022 में 17 वर्षीया नाबालिग को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला देनेवाले चर्चित पेट्रोलकांड में अदालत ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को दोषी करार दिया. प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो रमेश चंद्रा की अदालत ने आरोपी शाहरुख हुसैन और मो नईम अंसारी उर्फ छोटू को दोषी करार दिया है. दुमका की अदालत में 28 मार्च को सजा के बिंदु पर सुनवाई होगी.

घर में सोयी नाबालिग पर छिड़क दिया था पेट्रोल, लगा दी थी आग
दुमका की अदालत ने मंगलवार को नाबालिग को जिंदा जला देने के दोनों आरोपियों शाहरुख हुसैन ‍‍व छोटू उर्फ नईम को दोषी करार दिया है. इन दोनों ने 23 अगस्त 2022 को घर मे सोयी किशोरी के ऊपर खिड़की से पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी. इस हादसे में नाबालिग की हालत नाजुक हो गयी थी. आखिरकार उसने इलाज के दौरान रिम्स में दम तोड़ दिया था. दिल दहला देनेवाली इस वारदात के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था.

रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी थी मौत
पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने के बाद गंभीर रूप से झुलसी नाबालिग की इलाज के क्रम में मौत हो गयी थी. अपनी मौत से पहले मृतका ने रांची रिम्स में मजिस्ट्रेट को दिए बयान में आरोपियों का नाम लिया था.

दुमका की अदालत में 51 लोगों की गवाही
दुमका की अदालत में इस मामले में चले स्पीडी ट्रायल में कुल 51 लोगों की गवाही हुई और उसका प्रतिपरीक्षण कराया गया था. इसके बाद अदालत ने इस मामले में इन दोनों आरोपियों को दोषी करार दिया.

28 मार्च को अदालत सुनाएगी सजा
वारदात के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था और सेंट्रल जेल में दोनों बंद थे. मुख्य आरोपी शाहरुख हुसैन और उसके सहयोगी मोहम्मद नईम और छोटू की पेशी दुमका सेंट्रल जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही हुई. सजा के बिंदु पर अब सुनवाई 28 मार्च को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें