नवादा. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रशासन की ओर से गंभीर आरोपितों पर सीसीए व लगभग हजारों लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है. नामांकन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च चलेगी. लेकिन, सार्वजनिक छुट्टियों को देखते हुए 24 मार्च को रविवार की छुट्टी व बीच में होली की छुट्टी में प्रत्याशी अपना नामांकन नहीं करा सकेंगे. प्रत्याशियों के लिए होली के पहले चार दिनों का समय है, जबकि होली के बाद गिनती के समय में नामांकन करा पायेंगे. आदर्श आचार संहिता का सख्ती के साथ पालन कराया जायेगा. 39वीं नवादा लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है.
अधिकतम चार सेटों में जमा होगा निर्वाचन प्रपत्र
लोकसभा चुनाव के लिए कोई भी अभ्यर्थी अधिकतम चार सेटों में अपना नाम दाखिल करा सकते हैं. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नाम निर्देशन के लिए सामान्य अभ्यर्थी को 25 हजार रुपये व अनुसूचित जाति, जनजाति कोटि के अभ्यर्थियों को 12 हजार पांच सौ रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है. डीएम कार्यालय में लोकसभा के लिए तथा अनुमंडल पदाधिकारी कक्षा में विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये जा रहे हैं.
आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
अधिसूचना जारी होने के साथ ही सख्ती के साथ आचार संहिता को लागू कर दिया गया है. नामांकन के दौरान अभ्यर्थियों से यदि आचार संहिता का उल्लंघन होता है, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के एक सौ मीटर की परिधी में नामांकन कराने आये अभ्यर्थियों के अधिकतम तीन गाड़ियों को लाने की अनुमति है. जबकि निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में प्रत्याशी के अलावा अन्य चार प्रस्तावक व समर्थक पहुंचेंगे. यदि इस दौरान कोई फरार या वारंटी परिसर के निकट दिखता है, तो उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई होगी. डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने कहा कि हुजूम या भीड़ लेकर आने वाले प्रत्याशियों पर आचार संहिता का मामला दर्ज कराया जायेगा.
आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर दर्ज करायी जायेगी प्राथमिकी
जिले में आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर दर्ज करायी जायेगी. आचार संहिता की गड़बड़ी को रोकने के लिए लगातार चेकिंग व जांच की प्रक्रिया हो रही है. सी विजिल ऐप भी आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सबूत के रूप में काम करेगा. राजनेताओं के सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर पोस्टर, बांटने के लिए शराब या अन्य उपहार पकड़े जाने, निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन नहीं करने आदि पर आचार संहिता की प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
शस्त्रों का वेरिफिकेशन नहीं कराने वालों का होगा लाइसेंस रद्द
जिला में शस्त्र रखने का लाइसेंस दिया गया है. इनमें जिन लोगों ने अपने शस्त्रों की जांच नहीं करवाया है, उन्हे नोटिस किया जा रहा है. इनके शस्त्रों के लाइसेंस को सस्पेंड या रद्द किया जायेगा.
सीसीटीवी कैमरे व विडियोग्राफी की निगरानी में होगा नामांकन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन करने की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी व विडियोग्राफी की आंखों से भी कैद किये जायेंगे. डीएम ने बताया कि नामांकन कार्यालय के अलावे हरेक मजिस्ट्रेट के साथ विडियोग्राफी के कैमरामैन रहेंगे, ताकि सभी गतिविधियों को सबूत के तौर पर उपलब्ध कराया जा सके.
वोट प्रतिशत बढ़ाने का चल रहा अभियान
जिले में पिछले चुनावों की अपेक्षा एतिहासिक रूप से वोट प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हो इसके लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं. 10 प्रतिशत से कम वोट डाले जाने वाले बूथों पर पहले से ही प्रचारात्मक कार्यों से अलावा ग्रामिणों के शिकायत वाले विकास के काम को पूरा किया गया है. निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने कहा कि पिछली बार सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों को विशेष रूप से चिह्नित करके वोट देने के लिए प्रात्साहित किया जा रहा है. वोटरों की परेशानियों को दूर करते हुए अधिक से अधिक अपने अधिकारों का प्रयोग करने की अपील की जा रही है. आशा है इसका असर इस बार की वोटिंग में दिखेगा.
दो ऑब्जरर्वर पहुंचेंगे नवादा
चुनाव प्रक्रिया की निगरानी करने के लिए दो ऑब्जर्वर निर्वाचन कार्यालय से भेजे जायेंगे. इनके लिए सर्किट हाउस में ठहरने की व्यवस्था होगी. चुनाव को देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किये जा रहे हैं. सुरक्षा के लिए जरूरत वाले बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स भी तैनात किये जायेंगे.
नामांकन आज से, आचार संहित उल्लंघन करने वालों पर होगी प्राथमिकी: डीएम
लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को लेकर डीएम व एसपी ने संयुक्त आदेश जारी किये हैं. 20 मार्च से चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. हालांकि निर्वाचन से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक किसी प्रत्याशी ने चुनाव नामांकन के लिए जरूरी एनआर नहीं कटवाया हैं. संभव है कि पहले दिन एक भी नामांकन नहीं हो पायेगा. नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति, संवीक्षा एवं अभ्यर्थी के नाम वापसी आदि कार्य निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष समाहरणालय, नवादा में होगा. इसके लिए विधि-व्यवस्था संधारण, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन व नामांकण के दौरान वाहनों एवं व्यक्तियों की संख्या को नियंत्रित करने आदि के लिए डीएम आशुतोष कुमार वर्मा व एसपी अंब्रिश राहुल ने संयुक्त आदेश जारी किया है.
भीड को किया जायेगा नियंत्रित
नामांकन को लेकर चिह्नित स्थलों पर विधि-व्यवस्था का संधारण, भीड़ नियंत्रण, शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में नाम निर्देशन पत्र दायर करने वाले अभ्यर्थी के अधिकतम तीन वाहनों के साथ आने की अनुमति दी गयी है.
नामांकन पत्र दायर करने वाले अभ्यर्थी तथा चार अन्य प्राधिकृत व्यक्ति रह सकते हैं. बैरिकेडिंग व ड्रॉप गेट का निर्माण किया गया है. नामांकन के दौरान किसी भी परिस्थिति में वारंटी एवं फरारी सूची में शामिल व्यक्ति गिरफ्तारी से नहीं बचे इसके लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. नामांकन स्थल से 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के सभा, जुलूस, नारेबाजी की अनुमति नहीं दी गयी है.
Also Read : पहले और दूसरे नंबर के प्रत्याशियों की जेब से खर्च होंगे करीब 76 करोड़ रुपये
Also Read : पश्चिमी चंपारण में जातीय गणित के बाजीगर के हाथ में होगी जीत