11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य में लगे सुपरवाइजर की ठनका गिरने से मौत, बाल-बाल बचे कई मजदूर

मंगलवार को पटना के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला. दोपहर के समय जोरदार बारिश हुई. इसी क्रम में एयरपोर्ट पर ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

पटना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के काम में लगे सुपरवाइजर नबो कुमार हलधर की ठनका गिरने से मौत हो गयी. एयरपोर्ट के विस्तार के लिए समानांतर टैक्सी ट्रैक बनाने का काम चल रहा है. इस ट्रैक पर काम कराने के लिए सुपरवाइजर नबो कुमार हलधर मौजूद थे. मंगलवार को करीब तीन बजे बारिश के बीच ठनका गिरा और वह गंभीर रूप से झुलस गये. इस घटना के बाद उन्हें गंभीर हालत में एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. नबो कुमार हलधर मूल रूप से बंगाल के रहने वाले थे. इस घटना में वहां काम कर रहे कई मजदूर बाल-बाल बच गये.

टावर नंबर दस के बगल में गिरा ठनका

टैक्सी ट्रैक का निर्माण कार्य विशाल इंफ्रास्ट्रक्चर नामक कंपनी कर रही है. नबो कुमार हलधर सुपरवाइजर के तौर पर टावर नंबर 10 के पास निर्माण कार्य करा रहे थे. इसी दौरान एक ठनका गिरा और वह झुलस गया. इससे वहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. हालांकि, वहां काम कर रहे दर्जनों मजदूर बाल-बाल बच गये. एयरपोर्ट थाना प्रभारी विनाेद पीटर ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल कोई लिखित आवेदन या औपचारिक बयान नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद यूडी केस दर्ज किया जायेगा.

पटना में मंगलवार को 6 एमएम बारिश रिकॉर्ड

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना में मंगलवार की दोपहर से शाम तक 6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि फिलहाल यूपी के उत्तर-पश्चिम प्रदेश में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. समुद्र तल से 1.5 से 3.1 किमी ऊपर साइक्लोनिक हवाएं चल रही हैं. वहीं, झारखंड से दक्षिणी असम तक एक टर्फ लाइन गुजर रही है. इसके प्रभाव के कारण बुधवार और गुरुवार को भी पटना और आसपास के क्षेत्रों में बारिश होगी.

ओलावृष्टि की भी संभावना

पटना जिले के कुछ एक जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. वहीं, मंगलवार को बारिश के बाद शहर के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गयी और 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Also Read: बिहार में शुरू हुई झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने शेयर किया लेटेस्ट अपडेट  

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें