12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्यय अमृत होंगे बिहार के नये गृह सचिव, जानें क्या है इनका सर्विस रिकार्ड

बिहार के काबिल नौकरशाहों में से एक प्रत्यय अमृत को राज्य का गृह सचिव बनाया गया है. प्रत्यय अमृत की पहचान एक ईमानदार, वफादार और होनहार आइएएस के रूप में है. उन्होंने पुल निगम और बिजली बोर्ड जैसी संस्थाओं को लाभकारी बनाने का असंभव सा काम किया है, जिसके लिए प्रधानमंत्री उन्हें पुरस्कृत भी कर चुके हैं.

पटना. निर्वाचन आयोग की हरी झंडी मिलने के बाद बिहार सहित छह राज्यों में नये गृह सचिव तैनात किये गये हैं. बिहार में 1991 बैच के आइएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत नये गृह सचिव होंगे. हालांकि इस संबंध में अभी अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. प्रत्यय अमृत भी सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं. इससे पहले चुनाव आयोग के निर्देश पर नीतीश के करीबी आईएएस डॉ एस सिद्धार्थ हटाए गए थे. दूसरी तरफ 1996 बैच की आइएएस अधिकारी वंदना डाडेल झारखंड की नयी गृह सचिव बनायी गयी हैं. गौरतलब है कि सोमवार को आयोग ने बिहार, झारखंड, गुजरात, उप्र, हिप्र, उत्तराखंड के गृह सचिवों को बदलने का आदेश दिया था.

अपने काम को लेकर बेहद संजीदा हैं अमृत

बिहार के गोपालगंज जिले में जन्म लेनेवाले प्रत्यय अमृत 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह अपने काम को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. प्रत्यय ने अपनी कड़ी मेहनत और काबिलियत की बदौलत बिहार में विकास कार्य को संभव बनाया है. आईएएस अधिकारी बनने के बाद प्रत्यय ने दी गई जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है. उन्होंने बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंटमें जैसे रोड कनेक्टिविटी और विद्यु त आपूर्ति जैसी अहम जिम्मेदारी संभाली है. हाल ही में जब बिहार कोरोना महामारी की चपेट में था तब राज्य सरकार में आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की भी जिम्मेदारी सौंपसौं दी गई थी.

Also Read: बिहार के पटना और मधुबनी में सीमेंट प्लांट, गोपालगंज में लगेगा इथेनॉल फैक्ट्री, जानें होगा कितने का निवेश

मुर्दे में भी जान डाल देने की काबिलियत

वह बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड का नेतृत्व करने वाले पहले आईएएस अधिकारी थे. उन्होंने जब यह पद संभाला था तब वहां के हालात काफी खराब थे. हालांकि, सही रणनीति और कुशल नेतृत्व के चलते उन्होंने बिहार को तरक्की की राह पर ले आकर खड़ा कर दिया. कहा जाता है कि प्रत्यय ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के जरिए शहरों में सड़कों और फ्लाईओवर का जाल बिछा दिया. इसके अलावा उन्होंने गांव गांव तक बिजली पहुंचाने के लिए भी कार्य किया है. साल 2011 में प्रत्यय को भारत सरकार की तरफ से भी लोक प्रशासन में प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से भी नवाज़ा जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें