लाइव अपडेट
प्रियंका चोपड़ा पति निक व बेटी के साथ पहुंची अयोध्या, रामलला के दर्शन किए
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बुधवार को पति निक व बेटी के साथ अयोध्या राम मंदिर पहुंची. वहां उन्होंने प्रभु श्रीराम के बालरूप के दर्शन किए. प्रियंका चोपड़ा व उनकी परिवार ने लगभग आधे घंटे तक मंदिर में रहकर दर्शन पूजन किया.
प्रियंका चोपड़ा पति निक व बेटी के साथ पहुंची अयोध्या, रामलला के दर्शन किए
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बुधवार को पति निक व बेटी के साथ अयोध्या राम मंदिर पहुंची. वहां उन्होंने प्रभु श्रीराम के बालरूप के दर्शन किए. प्रियंका चोपड़ा व उनकी परिवार ने लगभग आधे घंटे तक मंदिर में रहकर दर्शन पूजन किया.
जवाहर भवन में एलआईयू दफ्तर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने काबू पाया
लखनऊ जवाहर भवन में लोकल इंटेलीजेंस यूनिट (एलआईयू) के दफ्तर में आग लग गई. अचानक आग लगने से वहां भगदड़ मच गई. जवाहर भवन में 20 से अधिक विभाग के निदेशालय स्तर के कार्यालय हैं. कार्यालय का समय होने के कारण वहां हड़कंप मच गया. मौके पर फायर ब्रिगेड के पहुंचने से बड़ा नुकसान नहीं हुआ. फायर ब्रिगेड के अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं.
रंगभरनी एकादशी आज, मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में खेला जाएगा रंग
मथुरा में होली के आयोजन लगातार चल रहे हैं. देश विदेश के पर्यटक वहां डेरा डाले हुए हैं. लड्डू होली और लठ्ठमार होली के बाद आज 20 मार्च को वृंदावन में रंगभरनी एकादशी को बिहारी जी मंदिर में रंग खेला जाएगा. 21 मार्च को गोकुल में छड़ीमार होली होगी. इसी दिन बांके बिहारी मंदिर में फूलों की होली भी होगी. 24 मार्च को द्वारकाधीश मंदिर और मथुरा के होलीगेट पर होलिका दहन होगा. 25 मार्च को पूरे ब्रज में होली का उत्सव (धुलेंडी) होगा. 26 मार्च को दाऊजी के विशाल मंदिर में हुरंगा होगा. 26 मार्च को जाब का हुरंगा व 27 को गिडोह व बठैन में होली खेली जाएगी. 31 मार्च को छड़ीमार होली पुरानी महावन में और एक अप्रैल को श्रीरंग जी मंदिर वृंदावन में होली के साथ समापन होगा.
बदायूं में दो मासूमों की हत्या, आरोपी मुठभेड़ में ढेर
बदायूंं की सिविल लाइंस में एक घर में घुसकर दो मासूमों की गला रेतकर हत्याकर दी गई. दोनों बच्चे सगे भाई थे. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. एक बच्चे की उम्र 11 और दूसरे की उम्र 6 साल थी. इन बच्चों का एक भाई भी हमले में घायल हुआ है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पश्चिम यूपी में पहले चरण की सीटों पर आज से चुनावी शंखनाद, आठ सीटों पर शुरू होगी प्रक्रिया
पश्चिम यूपी में पहले चरण की आठ सीटों पर आज से चुनावी प्रक्रिया शुरू होगी. आठ सीटों पर आज से नामांकन शुरू होगा. 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 30 मार्च तक नाम वापसी होगी. 19 अप्रैल को कैराना, नगीना, पीलीभीत, सहारनपुर, मुजफ्फर नगर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद सीटों पर मतदान होगा.