Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार आज पूरे दिन उठा-पटक का दौरा देखने को मिला. प्री-ओपनिंग में बढ़त के बाद शेयर मार्केट सुबह 10 बजे गिर गया. सुबह 10.50 बजे बाजार दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, तुरंत बाजार रिकवरी मोड में आ गया. क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 0.12 प्रतिशत यानी 89.64 अंक चढ़कर 72,101.69 पर बंद हुआ है. जबकि, निफ्टी 0.17 प्रतिशत यानी 36.15 अंक चढ़कर 21,853.60 पर बंद हुआ. बाजार में आज 3903 कंपनियों के शेयर कारोबार कर रहे थे. इसमें से 2188 कंपनियों के स्टॉक नुकसान में और 1605 कंपनियों के स्टॉक बढ़त के साथ बंद हुई. विश्लेषकों ने कहा कि इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसले से पहले निवेशक सतर्कता का रुख अपना रहे हैं.
सेंसेक्स-निफ्टी का क्या रहा हाल
बाजार के जबरदस्त एक्शन के बीच, बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स में 10 कंपनियां कारोबार करती हुई नुकसान में बंद हुई. जबकि, 20 कंपनियों के शेयर हरे के निशान के साथ बंद हुए. निफ्टी पर सभी सेक्टरों में मिलाजुला दौर देखने को मिला. बैंक, फाइनेशियल सर्विस, आईटी, मेटल, फॉर्मा, प्राइवेट बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल में गिरावट देखने को मिली. जबकि, ऑटो, रियालिटी, हेल्थकेयर इंडेक्स, एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस सेक्टर तेजी के साथ बंद हुए.
Also Read: नेशनल पेंशन सिस्टम अब आधार वेरिफिकेशन होगा जरुरी, जानें क्या है नया नियम और कब से होगा लागू
कैसा था सुबह का कारोबार
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन, वैश्विक बाजारों में तेजी और विदेशी पूंजी के प्रवाह के बीच शुरुआती कारोबार में पिछले सत्र की गिरावट से उबरता नजर आया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 237.36 अंक बढ़कर 72,249.41 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 74.25 अंक चढ़कर 21,891.70 अंक पर पहुंच गया था. एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.