23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India AI Mission: एआई स्टार्टअप के लिए मिले 2000 करोड़ रुपये, जानिए कब होगी योजना की शुरुआत

India AI Mission: केंद्र सरकार ने इंडिया एआई मिशन के स्टार्टअप के लिए 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि तय की है. पढ़ें विस्तार से -

India AI Mission: मोदी सरकार इंडिया एआई मिशन के स्टार्टअप के लिए 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि देगी. इस योजना की शुरुआत अगले वित्त वर्ष से होगी होगी. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत गठित स्टार्टअप हब के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जीतेंद्र विजय ने कहा है कि सरकार सेमीकंडक्टर निर्माण के लिए डिजाइन संबद्ध प्रोत्साहन योजना जैसे बड़े वित्तपोषण कार्यक्रम चला रही है.

सरकार ने कृत्रिम मेधा (एआई) से संबंधित स्टार्टअप के वित्तपोषण और समर्थन के लिए 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि निश्चित की है और अगले वित्त वर्ष में इस योजना की शुरुआत होगी. पीटीआई भाषा ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से यह खबर दी है.

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत गठित स्टार्टअप हब के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जीतेंद्र विजय ने स्टार्टअप महाकुंभ के दौरान कहा कि सरकार सेमीकंडक्टर निर्माण के लिए डिजाइन-संबद्ध प्रोत्साहन योजना जैसी योजनाओं के जरिये प्राथमिकता क्षेत्र के लिए एक बड़ा वित्तपोषण कार्यक्रम चला रही है.

AI पर सरकार का बड़ा दांव, PM Modi ने बताया टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के लिए बड़ा दिन

विजय ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल से भारत एआई मिशन को मिली मंजूरी के तहत देश में एआई पारिस्थितिकी के समर्थन के लिए 10,000 करोड़ रुपये आवंटित किये जा रहे हैं. इसमें से 2,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि एआई से जुड़े स्टार्टअप के समर्थन एवं वित्तपोषण के लिए आवंटित की गई है.

उन्होंने कहा, हम इन कार्यक्रमों और योजनाओं को लागू करने के लिए व्यवस्था बनाने पर अधिक ध्यान दे रहे हैं. इसे आगामी वित्त वर्ष के भीतर चालू किया जाना चाहिए. मंत्रिमंडल ने देश में एआई विकास के लिए 10,372 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ भारत एआई मिशन को हाल ही में मंजूरी दी है.

विजय ने कहा कि स्टार्टअप हब वर्तमान में पूरे भारत में 143 इनक्यूबेटर और उत्कृष्टता केंद्रों को समर्थन और वित्तपोषण दे रहा है. इसके साथ कोषों का कोष के जरिये सभी स्टार्टअप को संकल्पना स्तर से विकास स्तर तक वित्तपोषण दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें