पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर के घोड़ाबांधा पंचायत की तिलका बस्ती, खापचाडुंगरी, कनपुटा बस्ती, धुवा कॉलोनी और शांति नगर (पांच बस्तियों) में चिकेन पॉक्स फैल गया है. इन बस्तियों में 26 लोग बीमार हैं. इनमें तीन बच्चे, आठ महिलाएं और 15 पुरुष शामिल हैं.
इसकी जानकारी मिलने पर बुधवार को जिला सर्विलांस विभाग की टीम इन बस्तियों में पहुंची और मरीजों की जांच की. टीम ने छह मरीजों का ब्लड सैंपल लिया, जिसे जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जायेगा. टीम में शामिल डॉ असद ने बताया कि सभी बीमार घर पर इलाज करवा रहे हैं. लोगों को झाड़-फूंक नहीं करवाने की सलाह दी गयी.
डॉक्टरों की टीम गठित
इधर, चिकन पॉक्स फैलने की सूचना पर जुगसलाई सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमए अंसारी ने एक चिकित्सा दल का गठन किया है. टीम के द्वारा शिफ्ट वाइज उक्त बस्तियों में ड्यूटी लगायी गयी है. टीम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सबिहा कौसर, फार्मासिस्ट मनोज कुमार सिन्हा, एमपीडब्ल्यू उमाकांत मुर्मू, सुनील कुमार, कौशल कुमार और बबलू किस्कू शामिल हैं.
पहली पाली में टीम खापचाडुंगरी आंगनबाड़ी केंद्र में मरीजों की जांच कर उन्हें दवा देगी. दूसरी पाली में तिलका बस्ती के आदिवासी भवन में कैंप लगाकर मरीजों की जांच कर दवा दी जायेगी. संबंधित इलाके के एमपीडब्ल्यू को चिकित्सा पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि अपने-अपने इलाके की सहिया से समन्वय स्थापित कर चिकन पॉक्स के संदिग्ध मरीजों को मेडिकल कैंप तक लाना सुनिश्चित करें, ताकि उनकी जांच की जा सके. इस टीम में जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ असद, सुशील तिवारी, एलटी अरुण कुमार, एमपीडब्ल्यू वरुण पाल शामिल थे.
क्या है चिकन पॉक्स
चिकनपॉक्स वैरिसेला-ज़ोस्टर वायरस के कारण होने वाला संक्रमण है. यह मुख्यत: बच्चों को प्रभावित करता है, लेकिन वयस्क भी इसकी चपेट में आ सकते हैं. चिकनपॉक्स का स्पष्ट संकेत फफोले के साथ अत्यधिक खुजली वाली त्वचा पर चकत्ते हैं. कई दिनों के दौरान, छाले फूट जाते हैं और रिसाव होने लगता है. अंततः ठीक होने से पहले वे पपड़ी बन जाते हैं.