रांची : केंद्र सरकार ने ‘पीएम श्री’ योजना के तहत झारखंड के 325 सरकारी स्कूलों का चयन किया है. इनमें सबसे अधिक 26 स्कूल पलामू जिले के हैं. वहीं, गढ़वा से 25, जबकि रांची से 20 स्कूलों चयन हुआ है. सबसे कम सात स्कूल खूंटी जिले से चुने गये हैं.राज्य सरकार ने संबंधित जिलों को चयनित स्कूलों की जानकारी दे दी है. योजना के तहत चयनित स्कूलों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जायेगा. आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए इन स्कूलों को अगले पांच वर्ष में दो करोड़ रुपये दिये जायेंगे. योजना की 60 फीसदी राशि केंद्र सरकार, जबकि 40 फीसदी राज्य सरकार देगी. अन्य स्कूलों को भी इन्हीं स्कूलों के आधार पर तैयार किया जायेगा.इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पीएम श्री योजना के क्रियान्वयन के लिए वार्षिक कार्य योजना के बजट की मांग की जायेगी. जिलों को विद्यालयों में आधारभूत संरचना के विकास की जानकारी भी दे दी गयी है. साथ ही दिये गये निर्देश व मापदंड के अनुरूप वार्षिक कार्य योजना तैयार करने को कहा गया है. चयनित स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जायेगा. साथ ही स्मार्ट क्लास, प्रयोगशाला और खेल की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.
देश भर से 14500 स्कूलों का चयन
पीएम श्री योजना के तहत देश भर से 14500 स्कूलों का चयन किया जाना है. इसके लिए पहले राज्य स्तर से स्कूलों का चयन कर केंद्र को भेजा जाता है. मानकों पर खरा उतरनेवाले स्कूलों का ही चयन इस योजना के लिए किया जाता है. झारखंड से भी पिछले वर्ष 509 स्कूलों के नाम केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को भेजे गये थे, जिनमें से 325 का चयन किया गया है.
पलामू में सबसे अधिक 26 स्कूल
जिला चयनित स्कूल
पलामू 26
गढ़वा 25
रांची 20
प सिंहभूम 20
गिरिडीह 18
हजारीबाग 18
पू सिंहभूम 15
साहिबगंज 14
चतरा 14
धनबाद 13
बोकारो 13
गोड्डा 13
दुमका 12
देवघर 12
गुमला 11
सिमडेगा 11
पाकुड़ 10
सरायकेला-खरसांवा 10
लातेहार 09
कोडरमा 09
जामताड़ा 09
रामगढ़ 08
लोहरदगा 08
खूंटी 07