लाइव अपडेट
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में हार को भांप लिया, बोले रविशंकर प्रसाद
कांग्रेस के बैंक अकाउंट ‘फ्रीज’ किए जाने के आरोपों पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में हार को भांप लिया है. यही वजह है कि हताशा होकर वह बहाना बनाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने सलाह दिया कि जितना अधिक राहुल गांधी को बोलने दिया जाएगा, उतना ही कांग्रेस की जमीन खिसकती नजर आएगी.
कांग्रेस की होगी ऐतिहासिक हार, बोले जे पी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बैंक खातों को 'फ्रीज' (लेनदेन पर रोक) किए जाने के कांग्रेस के आरोप पर पलटवार किया है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ‘ऐतिहासिक हार’ कांग्रेस का सता रही है.
कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना ने कांग्रेस के सभी पदों से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया.
हमारे सारे बैंक अकाउंट से लेनदेन पर लगा दी गई है रोक , बोले राहुल गांधी
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारे सारे बैंक अकाउंट से लेनदेन पर रोक लगा दी गई है. हम प्रचार कार्य नहीं कर सकते हैं.
विनय सहस्त्रबुद्धे को राजस्थान का चुनाव प्रभारी बीजेपी ने नियुक्त किया
बीजेपी की ओर से आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ नेता विनय सहस्त्रबुद्धे को राजस्थान का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही सतीश पूनिया को हरियाणा और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह को आंध्र प्रदेश का चुनाव प्रभारी नियुक्त पार्टी की ओर से किया गया है.
अन्नाद्रमुक ने लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की
अन्नाद्रमुक ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 16 उम्मीदवारों की अंतिम सूची गुरुवार को जारी की. इसके साथ विलावनकोड उपचुनाव के लिए भी अन्नाद्रमुक ने उम्मीदवार की घोषणा की है.
बदायूं हत्याकांड का दूसरा आरोपी गिरफ्तार
बदायूं हत्याकांड दूसरे आरोपी जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया है.
#WATCH | Chief Justice of India DY Chandrachud says, "We've opened an Accessibility Help Desk, this is in continuation of our mission which began with the submission of our report by the committee chaired by Justice Ravindra Bhatt. The Committee made various suggestions for… pic.twitter.com/3YWr6VLNzG
— ANI (@ANI) March 21, 2024
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट परिसर में एक्सेसिबिलिटी हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमने एक एक्सेसिबिलिटी हेल्प डेस्क की शुरूआत की है, जो हमारे मिशन की निरंतरता में है.
Jharkhand | Enforcement Directorate conducts raids at two locations in Ranchi linked to police sub-inspector Mira Singh, in connection with a PMLA case
— ANI (@ANI) March 21, 2024
झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पीएमएलए मामले के सिलसिले में पुलिस उप-निरीक्षक मीरा सिंह से जुड़े रांची में दो स्थानों पर छापेमारी की है.
सी विजयभास्कर के आवास पर ईडी की छापेमारी
तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई में पूर्व अन्नाद्रमुक मंत्री सी विजयभास्कर के आवास पर जांच एजेंसी ईडी की छापेमारी जारी है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है.
उत्तर-पूर्व दिल्ली में इमारत ढही, दो की मौत
उत्तर-पूर्व दिल्ली के वेलकम इलाके में एक इमारत ढह गई. इससे एक जींस कारखाने के दो कर्मचारियों की मौत हो गई, वहीं एक अन्य गंभर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ, जींस कारखाने के तीनों कर्मचारी दो मंजिला इमारत के भूतल पर काम कर रहे थे.