16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi Tips: दीवारों को इस तरह रखें होली के रंगों से सुरक्षित, जानें क्या है तरीका

Holi Tips: होली के बाद साफ़-सफाई करना हमारे लिए मुसीबत का काम बन जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने घर के दीवारों को होली के रंगों से सुरक्षित रख सकते हैं.

Holi Tips: होली खेलते समय तो हमें काफी मज़ा आता है. चेहरे पर रंग और स्वादिष्ट भोजन के साथ या त्यौहार हमारे लिए परिवार के साथ समय बिताने और उसे सेलिब्रेट करने का एक जबरदस्त तरीका बन जाता है. लेकिन, असली मुसीबत जो होती है वह होली के बाद आती है. होली खेलते समय जो रंग होता है वह हमारे चेहरे पर ही नहीं लगता है बल्कि, यह रंग घरों की दीवारों पर भी लग जाते हैं. इन रंगों को दीवार से छुड़ा पाना अपने आप में एक मुश्किल भरा टास्क है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप होली के दौरान अपने घर की दीवारों को इन केमिकल भरे रंगों से सुरक्षित रख सकते हैं. तो चलिए इन टिप्स के बारे में जानते हैं.

दीवारों को इस तरह रखें सुरक्षित

अगर आप होली के दौरान रंगों की वजह से होने वाले नुकसान से घरों की दीवारों को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो ऐसे में हम सबसे पहले आपको दीवारों पर एंटी-स्टेन वॉर्निश का इस्तेमाल करने की सलाह देंगे. अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो अपने घर की दीवार को हर तरह के रंगों से सुरक्षित रख सकते हैं. यह आपके घर के दीवार पर रंगों के निशान पड़ने से बचाएगा.

Also Read: Holi Mehndi Designs: होली में अपने हाथों पर चढ़ाएं मेहंदी का रंग, ये हैं कुछ यूनिक डिजाइ

रंगों से बचाने के लिए कर सकते हैं ये काम

अगर आप होली के रंगों से दीवारों को बचाकर रखना चाहते हैं तो ऐसे में हम आपसे प्लास्टिक शीट्स का इस्तेमाल करने की सलाह देंगे. ये शीट्स रंगों से दीवारों को सुरक्षित रखने में काफी मदद कर सकता है. केवल यहीं नहीं, आप अगर चाहें तो फर्नीचर को दीवार से सटाकर भी उन्हें सुरक्षित रख सकते हैं.

सफाई करने में न करें देर

अगर होली खेलने के दौरान दीवारों पर रंग लग जाए तो उसे तुरंत साफ़ कर लेना चाहिए. ऐसा करने से रंग उस दीवार पर जम नहीं पाता है. अगर आप समय रहते दीवारों को धो दें तो उससे रंग जल्दी उतर जाएगा. आप अगर चाहें तो हल्के गर्म पानी में ब्लीचिंग पाउडर मिलाकर दीवारों को रगड़ सकती हैं. ऐसा करने से वे आसानी से साफ़ हो जाएंगे.

Also Read: Holi Special Recipe: घर पर बनाएं बाजार जैसे आलू पापड़, देखें ये आसान रेसिपी

इस तरह साफ़ रखें फर्नीचर

अगर आप घर के महंगे फर्नीचर को साफ रखना चाहते है तो होली से एक दिन पहले ही उन्हें अच्छी तरह से प्लास्टिक शीट्स से ढक कर रख दें. एक साधारण सी प्लास्टिक की शीट आपके महंगे फर्नीचर को काफी हद तक सुरक्षित रख सकती है.

खिड़की और दरवाजों को कैसे रखें सुरक्षित

होली के दौरान घर की खिड़कियों और दरवाजों को भी सुरक्षित रखना बेहद जरूरी हो जाता है. अगर दरवाजे और खिड़कियां यूपीवीसी और एल्युमीनियम या फिर हाइब्रिड पॉलीमर से बनाये गए हैं तो ऐसे में आप बस कपडे से पोंछकर इन्हें साफ़ कर सकते हैं. केवल यहीं नहीं, अगर रंग सूख गया है तो वैक्यूम क्लीनर की मदद से भी सफाई की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें