21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कॉलेज से वापस स्कूल लौटने को तैयार नहीं छात्र, भाजपा कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

बिहार में इंटर की पढाई अब केवल इंटरस्तरीय स्कूलों में होगी. पहले इंटर की पढ़ाई कॉलेजों में भी होती थी. अब बंद कर दी गयी है. ऐसे में कॉलेज में 11वीं की पढ़ाई कर चुके छात्रों को 12 वीं की पढ़ाई के लिए वापस स्कूल लौटना होगा.

पटना. डिग्री कॉलेजों में 11वीं कक्षा पास कर चुके स्टूडेंट्स को 12वीं की पढ़ाई के लिए डिग्री कॉलेजों से स्थानांतरित कर इंटरस्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन लेने को कहा गया है. स्टूडेंट्स लगातार विरोध कर रहे हैं. गुरुवार को छात्रों ने भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान उनकी पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई. पिछले पांच दिनों से पटना के विभिन्न कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने सड़क से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक प्रदर्शन कर रहे हैं. कई जिलों में भी स्टूडेंट्स ने हंगामा व प्रदर्शन किया और सत्र 2023-25 में नामांकन लेने वाले स्टूडेंट्स को परेशान नहीं करने को कहा. इस मामले में छात्र प्रतिनिधियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से भी मुलाकात की थी. मंत्री ने छात्रों को आश्वासन दिया था कि जो छात्र जहां पढ़ रहे हैं वहीं 12वीं में भी पढ़ाई करेंगे. नामांकन स्थानांतरित नहीं किया जायेगा, लेकिन अब स्टूडेंट्स को परेशानी खड़ी हो गयी है.

12वीं की पढ़ाई नहीं होगी डिग्री कॉलेजों में

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों व अभिभावकों को डिग्री कॉलेज से नामांकन स्थानांतरित करने को कहा है. इसके लिए समिति ने विज्ञापन भी जारी कर दिया है. समिति ने कहा है कि सत्र 2023-25 के लिए इंटर कक्षा में राज्य के सभी डिग्री कॉलेजों के 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स 12वीं की पढ़ाई के लिए डिग्री कॉलेजों से स्थानांतरित कर इंटरस्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन लेंगे. सत्र 2024-25 में 12वीं कक्षा की पढ़ाई डिग्री कॉलेजों में नहीं होगी.

21 मार्च से भरना है प्लस टू का विकल्प

नामांकन स्थानांतरित करने के लिए स्टूडेंट्स 21 से 31 मार्च तक ओएफएसएस पोर्टल पर विकल्प भर सकते हैं. इस दौरान संबंधित सभी स्टूडेंट्स http://online.ofssbihar.in/studentlogin.aspx पर जाकर अपने नजदीकी अथवा सुविधानुकूल उच्च माध्यमिक विद्यालयों (जिनमें सीट रिक्त है) का विकल्प भरेंगे. विकल्प प्राप्त हो जाने के बाद आठ अप्रैल को विद्यालय आवंटन सूची जारी कर दी जायेगी. आवंटन के बाद स्टूडेंट्स को आठ से 14 अप्रैल तक नामांकन लेना होगा. प्लस टू विद्यालय 15 तक नामांकन अपडेट करेंगे. समिति ने कहा है कि अगर कोई आवेदक आवंटित प्लस टू विद्यालय में नामांकन नहीं लेते हैं तो वर्तमान सत्र 2024-25 में उनका नाम ओएफएसएस पोर्टल से हटा दिया जायेगा. साथ ही उनका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा. इसलिए नामांकन तिथि तक सभी प्रक्रिया पूरी कर लेनी होगी.

Also Read: बिहार के पटना और मधुबनी में सीमेंट प्लांट, गोपालगंज में लगेगा इथेनॉल फैक्ट्री, जानें होगा कितने का निवेश

रिक्त सीटें वेबसाइट पर जारी

स्टूडेंट्स रिक्त सीटों की जानकारी www.ofssbihar.in पर देख सकते हैं. जिन विद्यालय में सीट रिक्त नहीं है, उसका विकल्प नहीं दिया जा सकता है. समिति ने कहा है कि पूर्ण में नामांकन में लाये गये मोबाइल नंबर एवं आवेदन रिफरेंस नंबर के माध्यम से ही पोर्टल पर लॉगिन किया जा सकता है. विद्यार्थी द्वारा पूर्व में 11वीं कक्षा के लिए जिस संकाय में नामांकन लिया गया है, उसी संकाय में नामांकन स्वीकार किये जायेंगे.

एडमिशन के लिए अधिक काउंटर की करनी होगी व्यवस्था

समिति ने सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कहा है कि निर्धारित तिथि में नामांकन लेना है. इसके लिए नामांकन के लिए आवश्यक काउंटर की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. साथ ही विद्यार्थियों की सुविधा के लिए उपयुक्त स्थलों पर उक्त संस्थान के लिए नामांकित विद्यार्थियों की सूची भी लगायेंगे. अगर नामांकन के दौरान कोई परेशानी होती है तो समिति के हेल्प लाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें