23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Career in Forestry: फॉरेस्ट्री के फील्ड में बनाएं करियर, मिलेंगे ये शानदार विकल्प

Career in Forestry: वन क्षेत्र लगातार सिमटते जा रहे हैं. ऐसे में फॉरेस्ट कंजर्वेशन (Forest Conservation) की जरूरत पैदा हुई है. फॉरेस्ट्री विशेषज्ञों के लिए देश में अवसर पैदा हो रहे हैं. इस फील्ड में ट्रेंड प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ रही है.

Career in Forestry: आज 21 मार्च को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय वन दिवस मनाया जा रहा है. इनोवेशन और टेक्नोलॉजी ने कई देशों को अपने वनों पर अधिक प्रभावी ढंग से नजर रखने और उनकी सुरक्षा करने में सक्षम बनाया है. इसलिए अंतरराष्ट्रीय वन दिवस 2024 की थीम है-‘वन और नवाचार: बेहतर दुनिया के लिए नये समाधान.’ वानिकी यानी फॉरेस्ट्री में बेहतरीन करियर राहें भी मौजूद हैं. जानें, कैसे इस विषय के साथ आगे बढ़ सकते हैं…

भारत समेत दुनिया भर में बीते दशक में वन संपदा को बहुत नुकसान पहुंचा है. इसके बाद उत्पन्न हुए पारिस्थितिकी असंतुलन ने आमजन से लेकर सरकारों तक को वन संरक्षण की दिशा में काम करने के लिए सचेत किया है. देश में केंद्रीय वन आयोग, राज्यों में वन निगमों एवं वन अनुसंधान संस्थान की स्थापना वन संरक्षण की दिशा में की गयी बड़ी पहल हैं. इसके साथ ही इस क्षेत्र में सरकारी एवं गैरसरकारी स्तर पर करियर के नये मौके भी सृजित हुए हैं. वानिकी एक फलदायक करियर है, खासकर उन लोगों के लिए जो प्रकृति के प्रति जुनून रखते हैं.

कोर्स, जो बनायेंगे करियर

देश के कई कॉलेज और विश्वविद्यालय फॉरेस्ट्री में बीएससी एवं बीएससी (ऑनर्स) और एमएससी प्रोग्राम संचालित करते हैं. सांइस विषयों के साथ बारहवीं पास छात्र फॉरेस्ट्री के अंडरग्रेजुएट एवं बीएससी के बाद एमएससी कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं. ट्री इंप्रूवमेंट एवं जेनेटिक रिसोर्स या वाइल्ड लाइफ में बीएससी करके फॉरेस्ट्री के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं. बीएससी के बाद आप वुड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, वाइल्डलाइफ साइंस, एग्रोफॉरेस्ट्री, फॉरेस्ट प्रोडक्ट्स, ट्री इंप्रूवमेंट में एमएससी कर सकते हैं. एमएससी के बाद फारेस्ट्री में पीएचडी कर अनुसंधान एवं अध्यापन में आगे बढ़ सकते हैं. इसके अलावा फॉरेस्ट मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा करने का भी विकल्प है.

वन अनुसंधान संस्थान में एडमिशन का मौका

देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान डीम्ड विश्वविद्यालय ने फॉरेस्ट्री समेत विभिन्न विषयों के एमएससी प्रोग्राम में प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी किया है. आप अगर बीएससी के बाद फॉरेस्ट्री की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो देश के इस प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश लेकर एक बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकते हैं.

कोर्स एवं सीटों की संख्या : आप यहां से फॉरेस्ट्री, वुड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, एनवायर्नमेंट मैनेजमेंट में एमएससी कर सकते हैं. तीनों विषय में एमएससी की क्रमश : 43-43 सीटें हैं. यह संस्थान सेल्यूलोज एंड पेपर टेक्नोलॉजी में भी एमएससी प्रोग्राम संचालित करता है, जिसकी 26 सीटें हैं.

प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता : एमएससी फॉरेस्ट्री के लिए बॉटनी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, जूलॉजी में से किसी एक विषय में बीएससी डिग्री या एग्रीकल्चर या फॉरेस्ट्री में बीएससी डिग्री होना चाहिए. एमएससी वुड साइंस एंड टेक्नोलॉजी में प्रवेश के लिए फिजिक्स, मैथमेटिक्स एवं केमिस्ट्री के साथ बीएससी या फॉरेस्ट्री में बीएससी डिग्री आवश्यक है. एमएससी एनवायर्नमेंट मैनेजमेंट के लिए बेसिक या अप्लाइड साइंस की किसी भी ब्रांच में बीएससी डिग्री या फॉरेस्ट्री या एग्रीकल्चर में बैचलर डिग्री या एनवायर्नमेंट साइंस में बीई/बीटेक की योग्यतावाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. सेल्यूलोज एंड पेपर टेक्नोलॉजी में एमएससी के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों में साइंस, जिसमें केमिस्ट्री भी हो, में बीएससी की डिग्री या केमिकल या मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक होना चाहिए.

एडमिशन टेस्ट से मिलेगा प्रवेश : भारतीय वन प्रबंधन संस्थान एमएससी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करेगा. इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा की अवधि तीन घंटे होगी. इसमें बेसिक साइंस, जिसमें सोशल साइंस भी शामिल है, के 100 प्रश्न, अर्थमेटिक एवं क्वांटिटेटिव एबिलिटी, कंप्यूटेशनल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव रीजनिंग, इंटरप्रिटेशन ऑफ टेबल्स, ग्राफ आदि के 40 प्रश्न, जनरल नॉलेज एवं करेंट अफेयर्स के 30 प्रश्न, इंग्लिश लैंग्वेज, कॉम्प्रिहेंशन, वोकेब्यूलरी, ग्रामर, इडियम्स आदि पर केंद्रित 30 प्रश्न पूछे जायेंगे. टेस्ट 19 मई, 2024 को लिया जायेगा.

ऐसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन फॉर्म भर का उसका प्रिंट निर्धारित प्रारूप में इस पते पर भेजें- रजिस्ट्रार, फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी, पोस्ट ऑफिस आईपीई, कौलागढ़ रोड, देहरादून-248195. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
अंतिम तिथि : 8 अप्रैल, 2024.
विवरण जानने के लिए देखें : http://fridu.edu.in/

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें