IPL 2024: महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग के नये सीजन से एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है. धाकड़ सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को सीएसके ने नया कप्तान नियुक्त किया है. इस बात का खुलासा इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किए एक पोस्ट से हुआ है. आईपीएल ने एक्स (पहले ट्विटर) पर सभी 10 टीमों के कप्तानों की आईपीएल ट्रॉफी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है. इससे पहले आईपीएल के एक पोस्ट में शुभमन गिल के साथ उनकी तस्वीर पोस्ट कर लिखा कि पेश हैं चेन्नई सुपर किंग्स के नये कप्तान रुतुराज गायकवाड़. इसके बाद कप्तानों की तस्वीर वाली एक पोस्ट में रुतुराज गायकवाड़ कप्तान के रूप में खड़े नजर आ रहे हैं. पोस्ट के ऊपर लिखा गया है. नौ टीमों के कप्तान और पंजाब किंग्स के उपकप्तान जितेश शर्मा इस तस्वीर में है. इससे अब साफ हो गया है कि धोनी ने कप्तानी छोड़ दी है. धोनी ने कुछ दिनों पहले ही फेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से इस बात के संकेत दे दिए थे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि धोनी की भूमिका टीम में क्या होगी.
IPL 2024: सीएसके ने की आधिकारिक घोषणा
आईपीएल के आधिकारिक पोस्ट के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने भी आधिकारिक रूप से एक्स पर इसकी जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि एमएस धोनी ने रुतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी है. रुतुराज 2019 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न हिस्सा रहे हैं और उन्होंने इस दौरान आईपीएल में 52 मैच खेले हैं. टीम आगामी सीजन का इंतजार कर रही है. लेकिन विज्ञप्ति में यह नहीं बताया गया है कि धोनी को कौन सा नया रोल दिया गया है. धोनी ने फेसबुक पर लिखा था कि नया सीजन, नया रोल, अब और इंतजार नहीं हो रहा. पिछले साल रूतुराज ने 16 मैचों में 147.50 की स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाये थे.
IPL 2024: सीएसके की पूरी टीम
एमएस धोनी, मोइन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली.