IPL 2024: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस टीम के साथ अभ्यास बीच में ही छोड़ दिया और पहले मुकाबले के लिए टीम के साथ अहमदाबाद भी नहीं गए. अहमदाबाद में एमआई को 24 मार्च को गुजरात टाइटंस से भिड़ना है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम अहमदाबाद के लिए निकल चुकी है. बताया जा रहा है कि रोहित उस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन वह टीम के साथ नहीं गए हैं. शायद वह बाद में टीम से जुड़ेंगे. रोहित ने एमआई के पहले इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लिया. यह मुकाबला टीम के रवाना होने से पहले बुधवार को मुंबई में हुआ था. हालांकि फैंस को परेशान होने की जरूरत नहीं है. रोहित के साथ कुछ भी गलत नहीं हुआ है. मुंबई इंडियंस ने उनको लेकर अपडेट जारी कर दिया है.
IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने जारी की विज्ञप्ति
मुंबई इंडियंस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सोमवार को टीम में शामिल हुए रोहित शर्मा एक अनुकूलित प्रशिक्षण कार्यक्रम पर हैं. वह पिछले 3 दिनों से सिम्युलेटेड नेट सत्र, गतिशीलता, ताकत और कंडीशनिंग सत्र में शामिल रहे. इसलिए अपने प्री-सीजन कार्यक्रम पर ध्यान केंद्रित करने के लिए वह मुंबई में ही रुके हैं. रोहित ने अभ्यास खेल में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन वह पहले मुकाबले में टीम के साथ रहेंगे. रोहित पिछले कुछ महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं.
IPL 2024: पिछले दिनों काफी व्यस्त रहे हैं रोहित
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने पांच मैचों की घरेलू सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की है. इसके बाद रोहित की कप्तानी और उनकी बल्लेबाजी की भी काफी सराहना हो रही है. रोहित ने भारत को पिछले साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंचाया. भारत फाइनल से पहले अपना एक भी मुकाबला नहीं हारा, लेकिन दुर्भाग्य से फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया. अब आईपीएल में रोहित को सावधानी से अपना कार्यभार प्रबंधित करना होगा.
IPL 2024: हार्दिक की कप्तानी में खेलेंगे रोहित
रोहित शर्मा के लिए आईपीएल का 17वां सीजन थोड़ा अलग होने वाला है. अब वह मैदान पर एक कप्तान के रूप में नजर नहीं आएंगे. मुंबई ने एक बड़ा बदलाव करते हुए रोहित की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त कर दिया है. रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाया है. रोहित आईपीएल में किसी अन्य भारतीय क्रिकेटर के नेतृत्व में खेलने वाले पहले मौजूदा भारतीय कप्तान होंगे. पांड्या ने 2015 में रोहित के नेतृत्व में ही अपना आईपीएल डेब्यू किया था.
IPL 2024: गुजरात से मुंबई में आए हार्दिक
पिछले साल नवंबर में एक बड़े घटनाक्रम में मुंबई ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर वापस अपनी टीम में शामिल किया. हार्दिक ने गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन में चैंपियन बनाया और दूसरे सीजन में टीम को फाइनल तक पहुंचाया. हालांकि फाइनल में गुजरात को एमएस धोनी की सीएसके से हार का सामना करना पड़ा. सीएसके ने पिछले साल अपना पांचवां खिताब जीता है. इस बार मुंबई को हार्दिक के नेतृत्व में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.