Online Gaming: सरकार ने सट्टेबाजी और जुए के खिलाफ एडवाइजरी जारी की है. सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स को ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुआ प्लैटफॉर्म का प्रचार करने के प्रति आगाह किया है. सट्टेबाजी और जुआ सहित अवैध गतिविधियों के विज्ञापन, प्रचार और समर्थन पर प्रतिबंध को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है.
सरकार ने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स को ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुआ प्लैटफॉर्म का प्रचार करने के प्रति आगाह किया है. सरकार ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और उनकाे फॉलो करने वालों को आगाह किया कि वे विदेशी ऑनलाइन सट्टेबाजी एवं जुआ प्लैटफॉर्म का प्रचार या विज्ञापन करने से परहेज करें.
10 Most Popular Games: दुनियाभर में करोड़ों लोग हैं इन ऑनलाइन गेम्स के दीवाने, यहां देखें लिस्ट
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक परामर्श में कहा है कि इन विज्ञापनों का उपभोक्ताओं, विशेषकर युवाओं पर ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए का महत्वपूर्ण वित्तीय एवं सामाजिक-आर्थिक प्रभाव पड़ता है.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंत्रालय ने ऑनलाइन विज्ञापन मध्यवर्ती कंपनियों को सलाह दी है कि वे ऐसी प्रचार सामग्री से भारतीय दर्शकों को निशाना नहीं बनाए. बयान में कहा गया है कि सोशल मीडिया मध्यवर्ती कंपनियों को उपयोगकर्ताओं के बीच ऐसी सामग्री के खिलाफ जागरुकता पहल चलाने की भी सलाह दी गई है.
पीटीआई भाषा की रिपोर्ट में कहा गया है कि बयान के मुताबिक परामर्श में चेताया गया है कि इसका अनुपालन नहीं करने पर उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा सकती है. इसके तहत सोशल मीडिया पोस्ट या अकाउंट को हटाना या निष्क्रिय करना तथा कानूनों के तहत दंडात्मक कार्रवाई शामिल है.