19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election: निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव के लिए बनाएं कार्ययोजना, तैयारी की समीक्षा कर बोले झारखंड के सीईओ के रवि कुमार

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने गुमला समाहरणालय सभागार में बैठक की. इस दौरान उन्होंने गुमला, लोहरदगा, खूंटी, रांची व सिमडेगा के पदाधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की.

Lok Sabha Election 2024: रांची-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पदाधिकारी कार्ययोजना बनाकर काम करें. निर्वाचन अवधि के दौरान विधि व्यवस्था संधारण में पूरी मुस्तैदी रखें. दुर्गम स्थानों पर बने मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी एवं आवश्यक सेवाओं के लिए आवागमन की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाये. उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान सभी बूथों पर पेयजल, शौचालय, बिजली जैसी मूलभूत व्यवस्था होना अनिवार्य है. इसकी व्यवस्था रखी जाये. वे गुरुवार को गुमला समाहरणालय सभागार में गुमला, लोहरदगा, खूंटी, रांची और सिमडेगा जिले के पुलिस, सीआरपीएफ, वन विभाग एवं संबंधित जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे.

संवेदनशील मतदान केंद्रों पर करें समुचित व्यवस्था
सीईओ ने समीक्षा के क्रम में इन जिलों के संवेदनशील मतदान केंद्रों पर समुचित व्यवस्था करने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी हैलीपेड को चिह्नित कर उसे दुरुस्त करा लें, ताकि पोलिंग पार्टी एवं इमरजेंसी सेवाओं में इनका इस्तेमाल हो सके. साथ पेड़ों की छटाई, स्मोक आदि की भी व्यवस्था कर लें. संवेदनशील बूथों पर सीआरपीएफ एवं पुलिस बल के पर्याप्त संख्या में जवानों की तैनाती का आकलन भी कर लेने को कहा है. बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर के द्वारा विशेष रूप से विधि-व्यवस्था की भी समीक्षा की गयी. इसके अलावा जिन मतदान केंद्रों में बदलाव हुए हैं, उसके बारे में पूरी जानकारी मतदाताओं को समय पूर्व दें. इसके साथ ही हथियार जब्ती ,अवैध शराब एवं नशे की प्रतिबंधित सामग्रियों के आवागमन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने को कहा. इसके लिए अभियान चला कर जब्त करने की प्रक्रिया को तेज करने को कभी कहा.

बुंडू और बेड़ो का किया निरीक्षण
इसके पूर्व बुंडू स्थित राज्यकीयकृत मध्य विद्यालय जरिया एवं बेड़ो के मतदान केंद्रों का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया. वहां के बीएलओ से पूरी जानकारी ली. ब्लॉक अवेरनेस ग्रुप के सदस्यों की सूची, बूथों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का भी उन्होंने जायजा लिया. जिन मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव था, उसे पूरा करने को कहा. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह ने भी गुमला के भरनो एवं ज़ुरा स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों में सुविधाओं का हाल लिया.

समीक्षा के दौरान ये थे मौजूद
समीक्षा के दौरान एवी होमकर, सीआरपीएफ के आईजी राकेश अग्रवाल, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह, डीआईजी दक्षिणी छोटानागपुर रेंज, प्रमंडलीय आयुक्त, डीआईजी जगुआर, डीआईजी जंगल वारफेयर, डीआईजी सीआरपीएफ सहित गुमला, रांची, खूंटी, सिमडेगा एवं लोहरदगा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला नोडल पुलिस अधीक्षक, एवं सीआरपीएफ के कमांडेंट सहित लोकसभा निर्वाचन से संबंधित कई सीनियर अफसर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें