Muzaffarpur News शहर के किसी भी एरिया में खुले में कूड़ा जलाया जा रहा है. जिससे लोगों का दम घुट रहा है, या फिर किसी कंस्ट्रक्शन वर्क के चलते धूल उड़ रही है, तो आप अपने मोबाइल पर (समीर एप) डाउनलोड कर, उस पर घर बैठे शिकायत दर्ज करा सकते हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद (सीपीसीबी) की ओर से इसे काफी पहले जारी किया गया था. लेकिन जानकारी के अभाव के कारण लोग इस एप से नहीं जुड़ पा रहे है.
एप में देश के 233 शहरों को टैग किया गया है
ऐसे में शहरी क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर चल रहे विशेष अभियान के दौरान एप को डाउनलोड कर उपयोग में लाने के लिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सीपीसीबी व बिहार प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से सोशल मीडिया पर भी इसे जारी किया जा रहा है. इस एप में देश के 233 शहरों को टैग किया गया है. जिसका रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स देख सकते है.
ऑटो असाइन होती है शिकायत
इस एप की खास बात यह है कि जैसे ही आप शिकायत करते हैं, इसके तुरंत बाद आपकी शिकायत संबंधित अधिकारी को ऑटो असाइन हो जाती है. इसके साथ ही प्रदूषण फैलाने वाले कारण को एक निश्चित अवधि में निपटाने के लिये समय तय कर दिया जाता है. इस एप पर आने वाली शिकायतों को उस एरिया के क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को ट्रांसफर कर दिया जाता है.
Also read.. Muzaffarpur Smart City का काम छह साल में नाली खोदने और गड्ढे भरने से आगे नहीं बढ़ा
क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी शिकायत को पढ़ने के बाद संबंधित विभाग को भेज देता है. जिसके बाद उसकी जांच की जाती है. निर्धारित समय पर यदि शिकायत का निस्तारण नहीं होता है, तो संबंधित विभाग को कारण भी बताना होता है. यदि समस्या का समाधान हो जाता है, तो शिकायत के निपटारे की सूचना शिकायतकर्ता को उसके एप पर ही भेज दी जाती है.
प्ले स्टोर से करें डाउनलोड
एंड्रायड फोन पर प्ले स्टोर में जाकर समीर एप को डाउनलोड किया जा सकता है. इससे फोटो और लोकेशन भी शेयर की जा सकती है. इसमें प्रतिदिन की एयर क्वालिटी इंडेक्स की जानकारी मिलने के साथ ही शिकायतों की ट्रैकिंग भी की जा सकती है. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद (सीपीसीबी) के सोशल मीडिया एक्स पर बने आधिकारिक पेज पर जागरूकता को लेकर क्यूआर कोड भी जारी किया गया है. जहां से लोग इस एप को लोग डाउनलोड कर सकते है.
बारिश के कारण एक्यूआइ में सुधार
फिलहाल पिछले दो दिनों से बारिश के कारण मौसम का मिजाज बदला हुआ है. इस वजह से गुरुवार को मुजफ्फरपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 43 दर्ज किया गया. जो गुड की श्रेणी में है. हालांकि एक सप्ताह पहले तक एक्यूआइ 200 के पार था.