16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, स्वार्थ सिद्धि के लिए बनाए गए गठबंधन को जनता सिखायेगी सबक

गिरिडीह में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि स्वार्थ सिद्धि के लिए बनाए गए गठबंधन को जनता सबक सिखायेगी. वे गांडेय विधानसभा स्तरीय बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

Lok Sabha Elction 2024: बेंगाबाद (गिरिडीह)-झारखंड के गिरिडीह जिले के बेंगाबाद के केएन बक्शी बीएड कॉलेज परिसर में भाजपा गांडेय विधानसभा स्तरीय बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को किया गया. मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी चुनाव में हार-जीत में मुख्य भूमिका बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की रहती है. लोकसभा चुनाव 2024 और गांडेय विधानसभा उपचुनाव में अपने बूथ को मजबूत रखना होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने दस वर्ष में हर घर में लाभ पहुंचाने का काम किया है. अब हमारी जिम्मेदारी है कि हर घर तक पहुंचकर इसकी जानकारी दें. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी है, जो कहेंगे उसे धरातल पर जरूर उतारेंगे.

गठबंधन को सबक सिखायेगी जनता
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पूरे देश में विकास झलक रहा है. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है. भ्रष्टाचार में शामिल नेताओं पर कार्रवाई हो रही है. भ्रष्टाचारियों से पाई-पाई वसूली जा रही है. ऐसे में लूट में शामिल नेताओं में हड़कंप है और काफी परेशान हैं. अब गठबंधन कर मोदी को रोकना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जनता स्वार्थ सिद्धि के लिए बनाए गए ऐसे गठबंधन को सबक सिखायेगी.

निशाने पर रहा झामुमो
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड को अलग करने का ढोंग करनेवाले झामुमो ने आंदोलन को बेचने का काम किया है. भाजपा ने राज्य को अलग किया, लेकिन जब झामुमो की सरकार बनी तो वह राज्य को लूटने में जुट गयी. कहा कि गांडेय की जनता को सरफराज अहमद ने धोखा दिया है. झामुमो को यह नहीं भूलना चाहिए कि छोटानागपुर की जनता सोरेन परिवार को कभी स्वीकार नहीं की है. खुद शिबू सोरेन तमाड़ से हार चुके हैं. बेरमो और गोमिया से भी हार का मुंह देखने को मिला है. अब गांडेय से कल्पना का भी यही हश्र होने वाला है.

मोदी ने बढ़ाया देश का मान सम्मान
राज्यसभा सदस्य और क्लस्टर प्रभारी दीपक प्रकाश ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश का मान सम्मान विदेशों में बढ़ा है. राष्ट्रविरोधी ताकतों को यहां की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जनता से पिछले चुनाव में मिले अपार जनसमर्थन के लिए आभार जताया. कहा कि उन्होंने सदन में जनता की आवाज बुलंद की. कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान बढ़ाने का काम किया.

उपेक्षा का आरोप लगा जताया विरोध
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के स्वागत में नहीं बुलाये जाने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बवाल काटा. कार्यकर्ताओं ने उपेक्षित करने की बात कहते हुए विरोध जताया. वे अपनी-अपनी कुर्सियों से उठ कर हो-हल्ला करने लगे. काफी मशक्कत के बाद नेता कार्यकर्ताओं को समझाने में सफल हुए और कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया.


ये थे उपस्थित
पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, कालीचरण सिंह, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, प्रवण वर्मा, नुनूलाल मरांडी, अशोक उपाध्याय, जयप्रकाश मंडल, सुरेश साव, उषा देवी, संदीप गुप्ता, महेश राम, सुरेश मंडल, दिनेश यादव, रामप्रसाद यादव, देवेंद्र यादव, महेंद्र प्रसाद वर्मा, यदुनंदन पाठक, शंकर तिवारी, मंडल अध्यक्ष शिवपूजन राम, मीतनारायन वर्मा आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें