12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : तुपुदाना थाना प्रभारी मीरा सिंह और उसके सहयोगी के ठिकानों पर इडी का छापा, मिली इतनी रकम

इडी की टीम ने मीरा सिंह के कार्यालय से एक डायरी और आठ मोबाइल फोन जब्त किये हैं.

रांची : प्रवर्तन निदेशालय(इडी) ने तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह और उनके सहयोगी लाल मोहित नाथ शाहदेव के ठिकानों पर गुरुवार को छापा मारा. इडी की टीम ने शाहदेव के घर से 15 लाख से अधिक नकदी और जमीन के कारोबार से जुड़े दस्तावेज जब्त किये हैं. वहीं, तुपुदाना ओपी स्थित मीरा सिंह के कार्यालय से एक डायरी जब्त की है. इसमें अवैध बालू के कारोबार में शामिल लोगों, ट्रकों और लेन-देन का विस्तृत ब्योरा दर्ज है. मीरा सिंह के आवास से आठ मोबाइल फोन भी जब्त किये गये हैं. इसमें अफसरों के अलावा अवैध धंधे में लिप्त लोगों के साथ किये गये व्हाट्सऐप चैट का ब्योरा मिला है. इडी की दोनों से पूछताछ कर रही है.इडी ने मीरा सिंह के खिलाफ 15 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में दर्ज प्राथमिकी को इसीआइआर के रूप में दर्ज किया. प्रारंभिक जांच पूरी करने के बाद इडी ने गुरुवार सुबह मीरा सिंह और लाल मोहित नाथ के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. सुबह 6:00 बजे इडी की एक टीम तुपुदाना ब्रिजफोर्ड स्कूल के समीप स्थित आशीष आनंद एनक्लेव में मीरा सिंह के किराये के फ्लैट में पहुंची. उसी समय दूसरी टीम ने तुपुदाना लाल बस्ती स्थित शाहदेव के पैतृक आवास पर छापामारी की. इडी की टीम ने तुपुदाना ओपी में भी छापेमारी की है. इस दौरान ओपी परिसर में खड़ी मीरा सिंह की स्कॉर्पियो को भी खंगाला गया.

छापे में मिली ये जानकारी

शाहदेव के ठिकानों से मिले दस्तावेज और मीरा सिंह के मोबाइल व डायरी में वर्णित तथ्यों से इन दोनों के बीच व्यापारिक संबंध होने का संकेत मिलते हैं. शाहदेव मुख्यत: जमीन के कारोबार से संबंधित है. व्हाट्सऐप चैट की प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि मीरा सिंह शाहदेव के अवैध धंधे के संरक्षण देती थीं. शाहदेव की ओर से भी अलग-अलग व्यापारिक मामलों में मीरा सिंह को तरह-तरह के निर्देश दिये गये हैं. मीरा सिंह के मोबाइल में अवैध कारोबारियों के अलावा वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ भी विभिन्न प्रकार के मामलों में बातचीत का ब्योरा मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें