30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok sabha Elections 2024: कल्पना सोरेन गांडेय से लड़ेंगी चुनाव, हेमंत सोरेन इस सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी के तमाम नेता व दुमका की जनता भी चाहती है कि हेमंत सोरेन लोकसभा का चुनाव लड़ें.

रांची : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय से विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगी. पार्टी में यह तय हो गया है. हालांकि, आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की गयी है. पर कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र में मोर्चा संभाल लिया है. दो दिनों से वह प्रचार अभियान में लगी हुई हैं. उनके साथ गांडेय के पूर्व विधायक व राज्यसभा के सांसद डॉ सरफराज अहमद और गिरिडीह के विधायक सुदीव्य कुमार सोनू भी अभियान में शामिल हैं. वह गांडेय विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह सभा को संबोधित कर रही हैं. पार्टी के सूत्रों ने बताया कि कल्पना ही चुनाव लड़ेंगी. इस पर पार्टी के अध्यक्ष शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन और पार्टी के उपाध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपनी सहमति दे दी है. इसके बाद ही कल्पना मैदान में उतरी हैं. इधर, दुमका लोकसभा सीट झामुमो के खाते में है. पर इस बार यहां से कौन लड़ेगा, इसकी तस्वीर स्पष्ट नहीं है. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि इस सीट पर जेल से ही हेमंत सोरेन लड़ सकते हैं. पार्टी की ओर से भी उनपर दबाव बनाया जा रहा है कि वह लोकसभा का चुनाव लड़ें. भाजपा ने वहां से वर्तमान सांसद सुनील सोरेन को ही टिकट दिया है. बताया गया कि दुमका को लेकर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन व हेमंत सोरेन के बीच दो बार बात हो चुकी है. उन्हें कार्यकर्ताओं की भावना से अवगत करा दिया गया है. खुद हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन भी चाहते हैं कि दुमका से हेमंत ही चुनाव लड़ें. मुख्यमंत्री ने भी हेमंत पर ही फैसला छोड़ दिया है कि वे या तो खुद वहां से चुनाव लड़ें अथवा जिसे चुनाव लड़ाना चाहते हैं, उसका नाम आगे करें. फिलहाल निगाहें हेमंत सोरेन पर टिकी हुई हैं.

जनता चाहती है कि हेमंत चुनाव लड़ें

इस बाबत पूछे जाने पर पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी के तमाम नेता व दुमका की जनता भी चाहती है कि हेमंत सोरेन लोकसभा का चुनाव लड़ें. जनता की चाहत से पूर्व मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया गया है. पार्टी ने दुमका पर फैसला लेने के लिए हेमंत सोरेन को ही अधिकृत किया है.


विधायक लोबिन, विनोद, मनीष ने शुरू की चुनावी तैयारी, गीता के सामने हो सकते हैं दशरथ

लोकसभा चुनाव के लिए विधायकों ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम राजमहल से चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, राजमहल से झामुमो से वर्तमान सांसद विजय हांसदा की उम्मीदवारी तय मानी जा रही है. लोबिन हेंब्रम राजमहल से चुनाव लड़ने की बात पहले भी कर चुके हैं. उन्होंने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इधर, झामुमो विधायक दशरथ गगराई को पार्टी भाजपा उम्मीदवार गीता कोड़ा के खिलाफ चुनाव में उतार सकती है. दशरथ गगराई खरसांवा से पार्टी के विधायक हैं. श्री गगराई चुनाव के लिए कागजात दुरुस्त करने में जुटे हैं. वहीं, माले विधायक विनोद सिंह कोडरमा से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. वह इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार होंगे. गठबंधन में यह सीट माले के कोटा में जा रही है. झामुमो और कांग्रेस इस सीट से विनोद सिंह को ही उम्मीदवार बनाने के पक्ष में हैं और इसकी जानकारी माले नेतृत्व को दी गयी है. वहीं, भाजपा विधायक मनीष जायसवाल को पार्टी ने हजारीबाग से उम्मीदवार बनाया है. श्री जायसवाल ने भी अपने नामांकन की तैयारी में हैं. इन विधायकों ने विधानसभा से अनापत्ति प्रमाण पत्र (नो-ड्यूज ) के लिए आवेदन दिया है. लोकसभा चुनाव में नामांकन से पूर्व विधायकों को इसका लेखा-जोखा नामांकन पत्र के साथ जमा करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें