IIT Admission: आईआईटी गांधीनगर ने डेटा साइंस फॉर डिसीजन मेकिंग नाम का कोर्स शुरू किया है. आप अगर डेटा साइंस के इस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. कोर्स एवं इसमें एडमिशन से संबंधित बातें जानें विस्तार से…
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) गांधीनगर ने डेटा साइंस फॉर डिसीजन मेकिंग (डीएसडीएम) के ई-मास्टर्स कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इस कोर्स का पहला बैच मई 2024 से शुरू होगा. एडमिशन के लिए इंस्टीट्यूट ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी है. गेट स्कोर के बिना आईआईटी में पढ़ने की ख्वाहिश रखनेवाले युवा इस कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कोर्स के बारे में
डेटा साइंस फॉर डिसीजन मेकिंग (डीएसडीएम) के ई-मास्टर्स कोर्स की अवधि दो वर्ष है. इसके क्रेडिट की संख्या 54 है. इसे चार मॉड्यूल में बांटा गया है और हर मॉड्यूल के लिए 14 से 16 सप्ताह की अवधि दी गयी है.
आपके लिए है यह कोर्स
डेटा साइंस फॉर डिसीजन मेकिंग के पीजी कोर्स में स्टेटिक्स, मैथमेटिक्स, कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, साइंस, इकोनॉमिक्स या कॉमर्स में स्नातक करनेवाले छात्र आवेदन कर सकते हैं. संबंधित विषयों में स्नातक का बैकग्राउंड रखनेवाले वर्किंग प्रोफेशनल्स भी आवेदन के पात्र हैं. आवेदक के स्नातक में कम से कम 60 फीसदी अंक होने चाहिए. साथ ही 12वीं में मैथमेटिक्स विषय होना जरूरी है. इस कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों का गेट क्वालीफाई होना आवश्यक नहीं है.
प्रवेश प्रक्रिया
इस कोर्स के लिए उम्मीदवारों काे साक्षात्कार के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा, लेकिन आवश्यक पड़ने पर लिखित परीक्षा भी आयोजित की जा सकती है.
अंतिम चयन मुख्य रूप से छात्रों की शैक्षणिक योग्यता, लिखित परीक्षा के परिणामों (यदि लागू हो) और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन पर आधारित होगा. साक्षात्कार ऑनलाइन प्लेटफार्मों के माध्यम से आयोजित किया जायेगा और ऑनलाइन साक्षात्कार प्रक्रिया से संबंधित विवरण के बारे में बाद में उम्मीदवारों को सूचित किया जायेगा.
कितनी है फीस
डेटा साइंस फॉर डिसीजन मेकिंग (डीएसडीएम) के ई-मास्टर्स कोर्स की कुल फीस 8,25,000 रुपये है. चयनित उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 1,50,000 रुपये (सेलेक्शन के दो सप्ताह के भीतर) जमा करने होंगे. कोर्स की ट्यूशन फीस 6,75,000 रुपये है. इसे मॉड्यूल वाइज चार किस्तों में जमा करना होगा. मॉड्यूल-1 के लिए 2,00,000 रुपये, मॉड्यूल-2 के लिए 1,75,000, मॉड्यूल-3 के लिए 1,50,000 रुपये और मॉड्यूल-4 के लिए 1,50,000 रुपये होंगे.
आवेदन का तरीका : इस कोर्स में दाखिला प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है. कोर्स से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार ई-मेल आईडी admission@iitgn.ac.in पर मेल कर सकते हैं. साथ ही इन नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं – 91 79 2395 2196/97, 7069021574.
अंतिम तिथि : 5 अप्रैल, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://sites.iitgn.ac.in/iitgnx/dsdm/
युवाओं को मिलेगा लाभ
आईआईटी गांधीनगर का डेटा साइंस फॉर डिसीजन मेकिंग (डीएसडीएम) में ई-मास्टर्स कोर्स समावेशी, अभिनव और व्यावहारिक है. दो-वर्षीय इस कार्यक्रम को एक लचीली, कार्यकारी-अनुकूल संरचना के साथ डिजाइन किया गया है, ताकि नामांकित उम्मीदवारों को अपनी कार्य प्रतिबद्धताओं को समवर्ती रूप से समायोजित करने में सक्षम बनाया जा सके. इसमें शाम और सप्ताहांत में लाइव इंटरैक्टिव सत्र होंगे, जो रणनीति सीखने और चर्चाओं के लिए स्व-गति शिक्षण मॉड्यूल द्वारा सहायता प्राप्त होंगे. इस डिग्री कार्यक्रम के सफल समापन पर उम्मीदवारों को आईआईटीजीएन के पूर्व छात्र का दर्जा और संस्थान से मार्गदर्शन और प्लेसमेंट सहायता मिलेगी. कार्यक्रम के दौरान, प्रतिभागियों को आईआईटीजीएन परिसर में दो वर्षों में 30 दिनों की यात्रा के दौरान विशेषज्ञों से मिलने का अवसर भी मिलेगा.