22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSEB Sakshamta Pariksha Answer Key: 22 मार्च तक दर्ज करा सकते हैं आंसर की पर आपत्ति,ऐसे करें ऑब्जेक्शन

BSEB Sakshamta Pariksha Answer Key दोबारा फ्रेश आंसर की 20 मार्च को समिति की वेबसाइट पर दोबारा अपलोड किया गया. अब अभ्यर्थी 22 मार्च तक आंसर की पर आपत्ति दर्ज कर सकते है.

BSEB Sakshamta Pariksha Answer Key: बिहार बोर्ड ने बिहार सक्षमता परीक्षा की फ्रेश आंसर की दोबारा जारी की थी. इस आंसर की पर आपत्ति जताने के लिए छात्रों के पास 22 मार्च तक का ही मौका है. अगर किसी उम्मीदवार को परीक्षा के आंसर को लेकर कोई आपत्ति है तो वो आसानी से इसे दर्ज करा सकते हैं.उम्मीदवार को प्रत्येक आपत्ति पर 50 रूपए देने होंगे. बिहार सक्षमता परीक्षा बिहार के विभिन्न जिले में आयोजित की गई थी. परीक्षा दो शिफ्ट में ली गई थी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक और दूसरी पाली 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की गई थी. बिहार बोर्ड ने समक्षता परीक्षा की आंसर की bsebsakshamta.com पर जारी की है.

BSEB Sakshamta Pariksha Answer Key: दोबारा जारी हुई आंसर की

बिहार बोर्ड द्वारा आंसर की दोबारा जारी की गई. बुधवार को फ्रेश आंसर की जारी की गई जिसके बाद शिक्षकों ने आपत्ति दर्ज करनी शुरू की. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा कि स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) का आंसर की वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com पर जारी की गई थी. इस पर 21 मार्च तक संबंधित अभ्यर्थियों से आपत्ति की मांग की गयी थी. आंसर की अपलोडिंग के दौरान सॉफ्टवेयर में तकनीकी समस्या उत्पन्न होने से वर्ग 9 से 10 का संस्कृत के प्रश्नों का गलत आंसर की अपलोड हो गया था. वर्ग छह से आठ में उर्दू विषय के कुछ प्रश्नों के आंसर की में भी गलती थी. इन गलतियों के पाए जाने के बाद पोर्टल को बंद कर दिया गया था. इसे लेकर संबंधित एजेंसी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया.दोबारा फ्रेश आंसर की 20 मार्च को समिति की वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com पर दोबारा अपलोड किया गया. अब अभ्यर्थी 22 मार्च तक आंसर की पर आपत्ति दर्ज कर सकते है. संस्कृत एवं उर्दू के जिन अभ्यर्थी ने पिछली आंसर की पर आपत्ति के लिए शुल्क जमा किया था, उन्हें रीफंड किया जाएगा.

BSEB Sakshamta Pariksha Answer Key: इसके बाद भी होगी कई जांच

इस परीक्षा में सफलता के बाद नियोजित शिक्षकों की और भी कई स्तरों पर जांच होगी. परीक्षा के दरम्यान थंब इंप्रेशन (अंगूठे का निशान) लिया गया था. बायोमेट्रिक उपस्थिति के मिलान के अलावा शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की दोबारा जांच की जाएगी. सफल नियोजित शिक्षकों को जिला आवंटित किया जाएगा. सक्षमता परीक्षा देने वाले सभी नियोजित शिक्षकों को नयी प्रक्रिया के तहत योगदान कराया जाएगा. सक्षमता परीक्षा में अंकों के आधार पर मेरिट डिसाइड किया जाएगा. सक्षमता परीक्षा में जिन शिक्षकों को बेहतर अंक मिलेगा उन्हें मनपंसद जिला अवांटित किया जाएगा. जिन्हें कम अंक प्राप्त होगा, उन्हें रेंडमली जिला व स्कूल आवंटित किया जाएगा.

Also Read: JEE MAINS 2024: जेईई मेंस के लिए ऐसे करें तैयारी,मैथ्स में बेस्ट देने के लिए विशेषज्ञ से जानें मुख्य बातें

Also Read: BSEB Bihar Board 10th 12th Result 2024 LIVE: कब तक जारी होगा बिहार बोर्ड दसवीं बारहवीं का रिजल्ट, यहां देखें अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें