14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रीवा के घर चलने के लिए ईशान ने सवी के सामने रखी शर्त, दुर्वा ने फिर चली नयी चाल

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि दुर्वा, ईशान और सवी के सामने बड़ा राज खोलेगी. दूसरी तरफ रीवा के घर भोसले परिवार डिनर के लिए जाएगा.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा लीड रोल निभा रहे हैं. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि सवी और ईशान ना चाहते हुए भी शादी के बंधन में बंध गए है. रीवा को समझ आ गया है कि उनकी शादी समझौते वाली शादी है. मुकुल मामा के आने से ट्रैक की कहानी काफी दिलचस्प हो गई है. मामा जी और अन्वी के बारे में सवी को पता चल गया है और उसने ईशान को भी बताया है.


गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट एपिसोड
गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रीवा के घर डिनर में जाने के लिए भोंसले परिवार तैयार होता है. अन्वी जाने से इनकार करती है और घर पर पढ़ाई करने के बारे में कहती है. ईशान उसकी बात से मान जाता है. शिखा, ईशान को बताती है कि सवी को रीवा की मां ने डिनर के लिए नहीं बुलाया है. इस बात को लेकर सुरेखा से ईशान बात करता है. हालांकि सवी इस बात के लिए ईशान को परेशान होने के लिए नहीं कहती है.


दुर्वा ने खोला ये राज
दुर्वा ईशान से पूछती है कि अगर सवी डिनर के लिए नहीं आएगी तो वो साड़ी कब पहनेगी, जो उसे ईशान ने गिफ्ट में दी है. ईशान साड़ी को लेकर उससे सवाल करता है. दुर्वा कहती है कि वो साड़ी के बारे में इसलिए बात कर रही है ताकि सवी को सच्चाई बता सकें. दुर्वा कहती है कि सवी को लगता है कि उसने साड़ी खुद के पैसे से खरीदी है. दुर्वा कहती है कि उसने सारी सच्चाई दुकान में फोन करके पता कर ली है. सवी ये सब जानकर काफी दुखी हो जाती है और वहां से चली जाती है. ईशान उसे समझाने के लिए जाता है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ईशान-रीवा की शादी को सपोर्ट करेगी सवी, सीरियल में आएंगे जबरदस्त ट्विस्ट


ईशान और सवी के बीच हुई बहस
गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि साड़ी को लेकर ईशान और सवी के बीच तीखी बहस होती है. सवी उससे कहती है कि उसे ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं थी. ईशान उससे कहता है कि उसने बस उसकी भावनाओं की कद्र की है. ईशान कहता है कि भी सुरेखा के लिए पंच मुखी गणेश खरीदने के लिए रामटेक गई थी. ईशान कहता है कि वो उसके बिना रीवा के घर डिनर के लिए नहीं जाएगा. ईशान वहां से चला जाता है और शिखा आती है. शिखा कहती है कि ईशान रिश्ते में एक कदम आगे बढ़ रहा है और उसे भी एक कदम आगे बढ़ाना चाहिए.


रीवा के घर पहुंचा भोसले परिवार
भोसले परिवार रीवा के घर खाने पर आते है. स्वाति, मुकुल से बात करती है और उसकी तारीफ करती है. मुकुल को वो होलिका दहन के लिए कहती है, लेकिन सवी उसे रोक लेती है. सवी सबसे कहती है कि ये काम यशवंत और सुरेखा को करना चाहिए और सब उसकी बात मान लेते है. वहीं, शिखा, ईशान और सवी को होलिका दहन के चारों ओर सात फेरे लेने के लिए कहती है. दोनों उसकी बात मान जाते है. ये सब रीवा देखती है और उसे काफी दुख पहुंचता है.

Anupama: पाखी और आध्या की हुई इस बात पर लड़ाई, बाबूजी ने अनु से मांगी मदद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें