19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल-3- बाजारों में नहीं बना सामुदायिक शौचालयग्रामीणों को हो रही परेशानी

बाजारों में नहीं बना सामुदायिक शौचालय

राजपुर. प्रखंड के किसी भी बाजारों में आज तक सामुदायिक शौचालय नहीं बना है .राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान व लोहिया स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए गांव-गांव तक जागरूकता अभियान चलाया गया. बावजूद अभी तक किसी भी बाजार में शौचालय नहीं बनने से बाजार में आने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानी उठाना पड़ता है. क्षेत्र के तियरा ,राजपुर ,भलुहा, ईसापुर ,संगराव, बन्नी के अलावा अन्य ग्रामीण बाजारों में सरकार के प्रचार प्रसार के बाद भी अब तक सामुदायिक शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है. सरकार का विशेष निर्देश है कि बीमारी से बचाव के लिए लोग खुले में शौच न करें. सभी गांवों में सभी पंचायत कर्मियों को भी लगाया गया है.पंचायत प्रतिनिधियों से भी अपील किया गया है.आमजनों को अपना निजी शौचालय का निर्माण कराने पर उसे लगभग 12000 रुपये तक का प्रोत्साहन राशि भी दिया जा रहा है.इसके बाद भी यहां शौचालय नहीं होना एक सोचनीय बात हैं. तियरा बाजार में क्षेत्र के जलहरा, कोनौली, रसेन, अकबरपुर, श्रीकांतपुर, देवढ़ियां , जमौली सहित अन्य दर्जनों गांव के ग्रामीण प्रत्येक दिन बाजार के लिए आते हैं. बघेलवा मोड़ पर भी इन दिनों लगातार दुकानों की संख्या बढ़ती जा रही है. दुकानों की संख्या बढ़ने पर यहां पर प्रत्येक दिन भीड़ भी बढ़ रही हैं. इसलिए यहां पर खास तौर पर आने वाली महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय दुकानदारों को भी खुले में जाना पड़ता हैं. इस संबंध में स्थानीय तियरा बाजार के दुकानदार छोटेलाल कहार, अरुण सिंह, लक्ष्मण राय, राधाकृष्ण चौबे सामाजिक कार्यकर्ता भीम राम ने बताया कि सरकार द्वारा मुहिम चलाया जा रहा है. पर्याप्त मात्रा में जमीन भी उपलब्ध हैं. इसके बाद भी शौचालय नहीं बनना प्रशासनिक उदासीनता का उदाहरण पेश करता हैं. आबादी अधिक बढ़ जाने से खुले में शौच करना भी मुश्किल लग रहा है. दूर दराज से आने वाली महिलाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें