बगहा. ट्रैक्टर से साइड लेने के क्रम में प्रसूता को अस्पताल लेकर जा रहा टेंपो पलट गया. इसमें उसमें सवार प्रसूता-आशा समेत चार लोग घायल हो गये. घायल प्रसूता का दर्द अौर बढ़ गया. उसने सड़क पर बच्चे काे जन्म दिया. घटना बीती रात की है. जानकारी के अनुसार नगर थाने के बड़गांव चौतरवा निवासी दुर्गेश राम की पत्नी इंदु देवी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. सास शीला देवी, रेणु देवी, आशा मीना देवी प्रसव कराने ऑटो में सवार होकर बगहा अनुमंडलीय अस्पताल आ रही थीं. डिग्री कॉलेज के समीप ट्रैक्टर से साइड लेने के क्रम में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. प्रसूता समेत चारों महिलाएं घायल हाे गयीं. प्रसव पीड़ित महिला ने घटनास्थल सड़क पर ही नवजात शिशु को जन्म दिया. घायल चारों महिलाओं को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. प्रसूता इंदु देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया.उसके साथ नवजात शिशु को भी भेज दिया गया.
इंदु की शादी उत्तर प्रदेश के बाराबंकी निवासी दुर्गेश से हुई है. वह अपने मायके बड़गांव आयी थी. प्रसव के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल आने के रास्ते में यह घटना हुई. बच्चा और प्रसव पीड़ित महिला दोनों सुरक्षित हैं. महिला का इलाज बेतिया में जारी है.