14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों के झुंड ने तीन घरों को क्षतिग्रस्त किया

प्रखंड के लाधुप, बरवाटोली, माल्हन व जमीरा पंचायत में हाथियों का झुंड डेरा जमाये है. गुरुवार की रात हाथियों के झुंड ने लाधुप पंचायत के आरा व कुदरा गांव में जमकर उत्पात मचाया. हाथियों के झुंड ने कुदरा गांव निवासी शांति देवी (पति गोपाल मुंडा) के घर क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही घर में रखा सारा अनाज खा गये.

फोटो : ध्वस्त घर का जायजा लेते मुखिया व पंसस. चंदवा. प्रखंड के लाधुप, बरवाटोली, माल्हन व जमीरा पंचायत में हाथियों का झुंड डेरा जमाये है. गुरुवार की रात हाथियों के झुंड ने लाधुप पंचायत के आरा व कुदरा गांव में जमकर उत्पात मचाया. हाथियों के झुंड ने कुदरा गांव निवासी शांति देवी (पति गोपाल मुंडा) के घर क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही घर में रखा सारा अनाज खा गये. हाथी आरा गांव निवासी रितु देवी (पति स्व. फूलचंद मुंडा) व लालो देवी (पति स्व. नान्हू मुंडा) के घर को भी क्षतिग्रस्त कर उसमें रखा अनाज खा गये. रात भर हाथियों का झुंड गांव के पास ही डेरा जमाये रहे. शुक्रवार को मुखिया बिफई मुंडा व पंसस बुधन गंझू दोनों गांवों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया. पीड़ितों ने उपायुक्त से हाथियों के झुंड को क्षेत्र से भगाने व मुआवजा देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें